अयोध्या : कैंप में पहुंचे ज्वाइंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर ने सुनी किसानों की समस्याएं
अमृत विचार, अयोध्या । जनपद पहुंचे ज्वाइंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर कृषि भवन लखनऊ आरबी सिंह ने गुरुवार को रुदौली ब्लाक के ग्राम पंचायत कोलवा में आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण अभियान के तहत लगाए गए कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने राजकीय बीज भंडार रुदौली में धान की बीज की उपलब्धता की जानकारी हासिल की।
रुदौली ब्लॉक ग्राम पंचायत कोलवा में आयोजित कैंप में 68 किसानों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराईं। जिनमें 6 किसानों का लैंड सीडिंग व 12 किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक न होने के कारण खाता खुलवाया गया। किसानों की विभिन्न समस्याओं का भी समाधान कराया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम ने राजकीय कृषि बीज भंडार में बीज की वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। बीज भंडार के प्रभारी अनिल कुमार गौड़ ने बताया कि धान के 101 कुंतल बीज के सापेक्ष 55 कुंटल बीज का वितरण किया गया अवशेष बीजों का वितरण 1 सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान उप कृषि निदेशक डॉ. संजय त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र वर्मा सहित कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा के करोड़ों के मकान पर चस्पा हुई नोटिस