प्रयागराज : पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा के करोड़ों के मकान पर चस्पा हुई नोटिस

प्रयागराज : पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा के करोड़ों के मकान पर चस्पा हुई नोटिस

अमृत विचार, प्रयागराज । भदोही ज्ञानपुर के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा के आलीशान मकान को गुरुवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत भदोही पुलिस ने कुर्क करने का निर्देश जारी करते हुए नोटिस चस्पा की है। प्रयागराज के अल्लापुर में बने इस मकान की कीमत करोड़ो रूपये आंकी जा रही है।

7567

बता दें कि यह प्रापर्टी विजय मिश्रा की बेनामी संपत्ति में से एक है। जिसे विजय मिश्रा ने मनीष मिश्रा के नाम पर खरीदा गया था। गुरुवार को भदोही पुलिस ने इस आलीशान मकान के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है। घर मे रहने वाले लोगों को मकान खाली करने का भी निर्देश दिया गया है। मकान खाली होने के बाद पुलिस सरकारी ठप्पा लगाते हुए ताला बंद करेगी, मकान को सील करेगी। ज्ञात हो कि विधायक विजय मिश्रा कई साल से जेल में बंद है। विजय मिश्रा पर उनके ही रिस्तेदार ने धोखाधड़ी और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस वक्त विजय मिश्रा आगरा जेल में बंद है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : यूपी 112 में तैनात चालकों की दक्षता को निखारने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण