अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में दिगंबर अखाड़ा में संत का मिला शव
अयोध्या, अमृत विचार। कोतवाली अयोध्या अंतर्गत दिगंबर अखाड़ा मंदिर में गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध संत का शव मिला। पुलिस ने हृदय गति रुकने से मौत होने की संभावना जताई।
बलिया जिले के रसड़ा थाना के मुस्तफाबाद गांव के रहने वाले अखिलेश दास उम्र 60 वर्ष बाल्यकाल में ही अयोध्या आ गए थे। वह दिगंबर अखाड़ा के स्वर्गीय महंत रामचंद्र परमहंस दास के शिष्य बनकर रहने लगे। गुरुवार की सुबह जब अन्य शिष्य चाय लेकर उनके कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने पर जब वह नहीं उठे तो पुलिस की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़ा गया तो वह अंदर मृत मिले।
सूचना पर सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी, कोतवाल मनोज शर्मा समेत फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची वह जांच की। कोतवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक आने से मौत का मामला लग रहा है। उनके पारिवारीजनों को सूचना दी गई है। आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: बोरी में मिला अज्ञात युवती का शव, हत्या की आशंका