अयोध्या: फंदे पर लटका मिला युवक और युवती का शव, SSP समेत अधिकारियों ने किया निरीक्षण
By Vishal Singh
On
अयोध्या, अमृत विचार। रौनाही थाना के पिरखौली गांव में एक घर के बाहर छप्पर में एक युवक व युवती का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटनास्थल का एसएसपी राजकरण नायर समेत अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
बताया जाता है कि युवक व युवती पड़ोस के रहने वाले थे, दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था। लेकिन यह दोनों के परिवार को पसंद नहीं आ रहा था। रौनही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि दोनों का शव घर के बाहर छप्पर कि बडेर से लटका हुआ मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चलेगा।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: 31 दिसंबर तक किसान करें ये काम, वरना रुक सकती है किसान सम्मान निधि