प्रयागराज : पटरी दुकानदारों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन, स्मार्ट सिटी नहीं, रोजी-रोटी चाहिए..
अमृत विचार, प्रयागराज । नेशनल हाकर फेडरेशन के राष्ट्रीय आह्नान पर देश के 28 प्रांतो में आजाद स्ट्रीट वेलफेयर यूनियन के बैनर तले लघु व्यापारियों, फुटपाथ दुकानदारों, ने शुक्रवार को अन्तराष्ट्री हॉकर दिवस पर नव निर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी व अपर नगर आयुक्त अरविंद राय को ज्ञापन सौंपा।
महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी ने बताया स्ट्रीट वेन्डर एक्ट 2014 के क्रियान्वयन सेन्ट्रल मानिटरिंग कमेटी का गठन व स्मार्ट सिटी के नाम पर पटरी दुकानदारों की बेदखली पर तत्काल रोक लगाने के सन्दर्भ में मांग पत्र सौंपा गया है। प्रयागराज में पिछले कुछ दिनों से अतिक्रमण कार्यवाही में निगम व पुलिस द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधी लोन लाभार्थियो को उनके कार्यस्थल से बेदखल किया जा रहा।
किसी भी पटरी दुकानदारों के उजारीकरण बेदखली व उत्पीड़न निषेध है। बिना टाऊन वेन्डिग कमेटी के सज्ञान में सर्वेक्षित पटरी दुकानदारों को शहर के मुख्य बाजारों सिविल लाइन्स, कमला नेहरू रोड, चौक, कटरा, नूरल्ला रोड, जार्जटाऊन में पथ विक्रेता कानून 2014 की धारा 3(3) का उलंघन कर बेदखली की कार्यवाही लगातार जारी है। जिससे पटरी दुकानदार व उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पंहुच चुका है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांगे है कि स्ट्रीट वेन्डरों के सर्वेक्षण व वेन्डिंग प्रमाण पत्र जारी होने तक किसी भी स्ट्रीट वेन्डर को बेदखल ना किया जाये। नए आत्म निर्भर भारत में प दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के साथ समाजिक योजना के माध्यम से उत्पाद और सेवा आधारित वेन्डिंग जोन का निमार्ण हो। मास्टर प्लान बनाने हेतु गठित कमेटी में वेन्डरों के प्रतिनिधि शामिल करें।
टाऊन प्लान के अन्दर सभी वेन्डर जोन सम्मिलित करें। पंजिकृत स्ट्रीट वेन्डरों जिनका सी ओ वी दिया गया है उनका डाटा व अधिकार पत्र, अधिनियम 2014 की धारा 26 (2) के तहत पंजिकृत स्ट्रीट वेन्डरों को प्रमाण पत्र दिये जायें। नाईट मार्केंट का अवैधानिक ठेका तत्काल निरस्त किया जाये। स्ट्रीट वेन्डिग अधिनियम 2014 / व 17 मई के शासनादेश के अनुपालन में बेदखली उत्पीड़न की कार्यवाही पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाये।
आजाद हाकर स्ट्रीट वेन्डर युनियन लीडरो ने अन्तराष्ट्रीय हाकर्स दिवस पर नव निर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी को बुके देकर बधाई दी। साथ ही पटरी दुकानदारों के उजारीकरण के मामले में वार्ता की। वार्ता में महापौर ने सभी पटरी दुकानदारों को हाकर्स दिवस की बधाई दी, सभी को आश्वशन दिया, स्ट्रीट वेन्डरों को हटाया नहीं जायेगा। आप लोगों को खाली स्थानों पर सड़क सर्विस से हट कर दुकाने लगायें। वेन्डिग जोन का कार्य आप सभी के सहयोग से जल्द ही बनाये जायेगें।
इस मौके पर रवि शकंर द्विवेदी, श्याम सूरत पाण्डे, मुकेश सोनकर, रंजीत दास, चन्द्रेश दुबे, अरविन्द यादव, मो अनस, पंकज सोनकर, शिखा खन्ना, विगुन तिवारी, एहसान, गनेश गुप्ता, लीलावती पाण्डे, मैरी, राधा रानी निषाद, विकास अग्रहरी, आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बस्ती : महासंपर्क अभियान की भाजपा ने तैयारी की रूपरेखा