प्रयागराज: सीटेट परीक्षा में महिला परीक्षार्थी गिरफ्तार, जानें वजह
नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। केंद्रीय शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को चेकिंग स्टाफ ने एक फर्जी महिला परीक्षार्थी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार देवरख के सकुन विद्या निकेतन में केंद्रीय शिक्षक पात्रता भर्ती 2024 की परीक्षा के दौरान चेकिंग स्टाफ को एक महिला परीक्षार्थी पर शक हुआ तो जांच की गई। इससे उसकी पहचान पूजा गुप्ता पत्नी ध्रुव गुप्ता निवासी ग्राम माया बाजार थाना महाराजगंज, अयोध्या के रूप में हुई।
वह ममता पत्नी सुनील कुमार निवासी कर्वी, चित्रकूट के स्थान पर परीक्षा देने आई थी। उनके पास फर्जी प्रवेश पत्र, आधार कार्ड और वोटर आईडी बरामद किया गया। बायोमैट्रिक पहचान के दौरान आरोपी महिला पकड़ी गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस को उसने बताया कि वह रुपए के लालच में परीक्षा देने आईं थी।
ये भी पढ़ें- Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार आज, शिवसेना को मिल सकता है आवास मंत्रालय