बस्ती : प्रसूता की मौत, अस्पताल संचालक पर मुकदमा दर्ज
अमृत विचार. बस्ती । शहर के न्यू अवध हॉस्पिटल जामडीह कैली रोड में गुरुवार की प्रसूता की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल में परिजनों ने हंगामा कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मामले में अस्पताल संचालक, कार्यरत चिकित्सक सहित अन्य के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली पुलिस ने चिकित्सक डॉ. लवकुश पटेल, संचालक गिरजेश, इंद्रेस और अस्पताल के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। सीएमओ ने पोस्टमार्टम के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। आरोप है कि हे नौता निवासी सुधा मिश्रा को न्यू अवध अस्पताल में 24 मई को भर्ती कराया गया।
सुधा मिश्रा गर्भवती थीं, चिकित्सक की सलाह पर अल्ट्रासाउंड जांच कराई गई। सुबह लगभग 11 बजे इलाज के नाम पर 50 हजार रुपये जमा करा लिया गया। सायं लगभग तीन बजे ओटी में मरीज को लेकर गए। चिकित्सक जच्चा-बच्चा दोनों के ठीक होने की बात बताते रहे। देर शाम को नवजात का शव दिया और मृतका का शव एम्बुलेंस पर लादकर तत्काल ले जाने को कहा। भेद खुलने पर चिकित्सक व अन्य स्टॉफ वहां से भाग गए।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने कहा - छह माह में बदलने लगेगी भरतकुंड भदरसा की तस्वीर