अयोध्या : नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने कहा - छह माह में बदलने लगेगी भरतकुंड भदरसा की तस्वीर

अयोध्या : नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने कहा - छह माह में बदलने लगेगी भरतकुंड भदरसा की तस्वीर

अमृत विचार, अयोध्या । नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा में अध्यक्ष मोहम्मद राशिद सहित सपा के पांच, बसपा के एक व निर्दलीय एक समेत 7 सभासदों ने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर नवनियुक्त चेयरमैन ने कहा कि विकास का जो वायदा किया था वह छह माह में दिखने लगेगा। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए कार्य किया जाएगा।

शुक्रवार को नगर पंचायत के अहमदनगर में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस अवसर पर सोहावल एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सबसे पहले नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद राशिद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात सपा के सभासद मुनव्वर खान, दीपक कुमार, रफीक, सिराज, रेशमा , समेत पांच सभासदो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई उसके बाद निर्दलीय सभासद पूर्णिमा बसपा के बदामा देवी को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

76765665467546

समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, फिरोज खान गब्बर, बलराम मौर्या,  शंभूनाथ सिंह दीपू , रमाकांत यादव, जय सिंह यादव, ईओ इंद्र प्रताप, क्षेत्राधिकारी अयोध्या, शैलेश प्रताप गौतम, थानाध्यक्ष पूरा कलंदर रतन शर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

घोड़े पर सवार होकर पहुंचे चेयरमैन

नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद राशिद का बैंड बाजा के साथ लोगों ने स्वागत किया। वह शपथ ग्रहण करने के लिए घोड़े पर सवार होकर पहुंच। वहीं शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पटाखों की आवाज गूंजती रही।

भाजपा ने किया बहिष्कार 

भारतीय जनता पार्टी के 10 व एक निर्दलीय सभासद ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया। भाजपा से सभासद रामकृष्ण पांडे, सुषमा ,संजीव कुमार, यासमीन बानों, आकाश, शिल्पी गुप्ता, प्रेम बाबू ज्ञान चंद्र समरजीत निर्मला और निर्दलीय रामकरण शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए।

ये भी पढ़ें  - अयोध्या : रामपथ पर गंदानाला के पास गिरा पेड़, लगा जाम