बहराइच : तेंदुए के हमले में बालिका समेत पांच घायल

बहराइच : तेंदुए के हमले में बालिका समेत पांच घायल

अमृत विचार, बहराइच । सुजौली रेंज के जंगल से निकलकर बुधवार शाम को तेंदुआ पहुंच गया। तेंदुआ ने बालिका समेत पांच लोगों पर हमला कर घायल कर दिया, इसके बाद एक घर में जा छिपा। घायल लोगों को वन विभाग की ओर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेंदुए के हमले को देखते हुए वन कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

856

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत सीताराम पुरवा और बाजपुर बनकटी गांव जंगल से सटा हुआ है। बुधवार शाम को तेंदुआ जंगल से निकल कर गांव में पहुंच गया। तेंदुए ने गांव निवासी श्रीराम पुत्र कल्लू, रेखा पुत्री लालाराम, दुबरी पुत्र जोखे, सर्वेश पुत्र बुधई और सोहन पुत्र प्रभु पर हमला किया। हमले में सभी घायल हो गए।

68966

डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि तेंदुए ने बाजपुर बनकटी और सीताराम पुरवा गांव के लोगों पर हमला किया है। ग्रामीण तेंदुए के एक घर में घुसने की बात कह रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है तेंदुआ जंगल की ओर चला गया है। उन्होंने बताया कि गांव में वन क्षेत्राधिकारी राम कुमार, वन दरोगा अनिल कुमार और एसटीपीएफ के जवान सुरक्षा में तैनात हैं। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें - गोंडा : बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत