बहराइच: मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग, दो बाइक और ठेलिया समेत अन्य सामान जलकर राख
By Vishal Singh
On
जरवल/बहराइच, अमृत विचार। जनपद के मोहल्ला तमोली टोला में एक ग्रामीण के मकान में आग लग गई। जिसके चलते दो बाइक समेत अन्य सामान जलकर राख हो गई। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाया।
जरवल रोड थाना क्षेत्र के नगर पंचायत जरवल के मोहल्ला तमोली टोला निवासी हरीराम निषाद उर्फ नकोड़े का फूस का मकान बना हुआ था। मकान में शनिवार रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। रात दो बजे लगी में दो बाइक, दो ठेलिया, साइकिल, 40 किलो पाइप, 10 बोरी रस्सी, दो टंकी और दवा स्प्रे करने वाली समेत अन्य सामान जल गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग में तीन लाख से अधिक की संपति का नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें- बहराइच: एक ही आधार नंबर पर अलग-अलग नाम से सरकारी सुविधा ले रही महिला