बहराइच: पैर फिसलने से घाघरा में डूब गया युवक, तलाश में लगे गोताखोर
बौंडी/बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत कायमपुर निवासी एक युवक बुधवार दोपहर में घाघरा नदी के निकट नित्यक्रिया के दौरान पैर फिसलने से पानी में डूब गया। गोताखोरों द्वारा युवक की तलाश की जा रही है।
बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कायमपुर के मजरा जर्मापुर निवासी रिंकू लोध (35) पुत्र गुल्ले लोध बुधवार दोपहर में नित्यक्रिया के लिए घर से निकला। वह पास में ही घाघरा नदी के निकट नित्यक्रम कर रहा था। तभी पैर फिसलने से वह बीच धारा में चला गया। काफी देर घर न आने पर परिवार के लोगों ने तलाश की। नदी के तट पर चप्पल मिलने से लोगों को नदी में डूबने की आशंका हुई। सूचना थाने में दी गई।
थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ जवानों के लिए एसडीएम को सूचना दी। वहीं क्षेत्रीय गोताखोर युवक की तलाश में लगे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है।
ये भी पढ़ें- बहराइच: धर्म रक्षा के लिए गुरुपुत्रों ने दिया सर्वस्व बलिदान- प्रांत प्रचारक