बरेली: लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल
बरेली, अमृत विचार। थाना किला में लूट की घटना को अंजाम देने बाले दो शातिर बदमाशों को किला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने लूटे गए रुपए, एक पैन कार्ड व वादी का आधार कार्ड भी बरामद किया है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया।
बता दें, एसएसपी के दिशा निदर्शन में पुलिस अपराधियों की धड़पकड़ के लिए अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज किला पुलिस ने गश्त के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम राजन निवासी चंदननगर बताया है। वहीं दूसरे युवक ने अशरफ निवासी स्वाले नगर थाना किला जनपद बरेली बताया है। पुलिस ने इनके पास से लूट के 2600 रुपए, एक पैन कार्ड, आधार कार्ड बरामद किया है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें- बरेली: गर्मी में बढ़ने लगी 'देसी फ्रिज' की डिमांड, फायदे जानकर उड़ जाएंगे आपके होश