मुरादाबाद : किसके सिर सजेगा ताज, किसका टूटेगा अरमान?

हर चक्र की गिनती खत्म होने पर बढ़ेगी प्रत्याशियों की धड़कन, करीबी मुकाबले के प्रत्याशियों की करवट बदलते कटी रात

मुरादाबाद : किसके सिर सजेगा ताज, किसका टूटेगा अरमान?

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम के महापौर, 68 वार्ड पार्षदों की राजनीतिक किस्मत का फैसला शनिवार को सुबह मतगणना में होगा। इसके अलावा दस अन्य निकाय जिसमें दो नगर पालिका, आठ नगर पंचायत शामिल हैं, के मतों की गिनती भी संबंधित जगहों पर होगी। किसके सिर सजेगा ताज, किसका टूटेगा अरमान का फैसला ईवीएम का लॉक और मतपेटिका की सील खुलकर गिनती के बाद होगा।

  • मंडी समिति में 22 चक्र चलेगी महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए मतगणना, 
  • 30-30 टेबल पर तैनात रहेंगे मतगणना कार्मिक, सीसीटीवी कैमरे से रहेगी निगरानी

मतगणना शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ मंडी समिति में बने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का भी जायजा सुरक्षा बलों से पूछताछ कर लिया। कहा कि कड़ी निगरानी रखनी है। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति स्ट्रांग रूम में पास फटकने न पाए।

महापौर पद के 12 प्रत्याशियों के दम का चलेगा पता
मतगणना में नगर निगम के महापौर पद के 12 प्रत्याशियों के दम का पता ईवीएम से निकले वोटों की गिनती में हो जाएगा। जीत का दम भरने वाला कौन प्रत्याशी वाकई भारी है इसका फैसला शनिवार को दोपहर तक मतगणना में सामने आ जाएगा।

महापौर पद के प्रत्याशियों में आम आदमी पार्टी से चंदन भट्ट, एआईएमआईएम के मुस्तुजाब अहमद, बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद यामीन, कांग्रेस से रिजवान कुरैशी, भारतीय जनता पार्टी के विनोद अग्रवाल, समाजवादी पार्टी से सैय्यद रईसुद्दीन और निर्दलीय अनवर, जूही शबनम, नितिन, मासूमा निजाम, मुद्दसिर और शाहिद शामिल हैं।

22 चक्र चलेगी महापौर की गिनती
नगर निगम के महापौर पद के लिए गिनती 22 चक्र में होगी। महापौर और वार्ड पार्षदों के लिए पड़े 43.32 प्रतिशत वोट की गिनती के लिए 30-30 टेबल लगेंगे। मतगणना कार्मिक इसी अनुरूप बैठेंगे।
नगर निगम के महापौर पद की गिनती के लिए 22 चक्र निर्धारित किया गया है। महापौर और 70 में से 68 वार्ड पार्षदों के लिए वोटों की गिनती के लिए 30-30 टेबल लगेंगे। चक्रवार गिनती के समय ईवीएम स्ट्रांग रूम से आएंगी। हर चक्र की गिनती पूरी होने पर महापौर के लिए किसे जीत मिलेगी इसका रुझान भी साफ होता जाएगा।

ढकिया में हुआ था सर्वाधिक मतदान, नगर निगम में सबसे कम
नगर निकाय चुनाव में महापौर के अलावा वार्ड पार्षदों और अन्य निकायों के अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के लिए चार मई को मतदान हुआ था। इसमें पूरे जिले में कुल 50.01 प्रतिशत मत पड़े थे। जिसमें सर्वाधिक ढकिया नगर पंचायत में 77.62 और सबसे कम नगर निगम मुरादाबाद में 43.32 प्रतिशत वोट पड़े थे।

हर चक्र की गिनती के बाद बदले जाएंगे कार्मिक
चक्रवार मतगणना के दौरान बारीकियों पर ध्यान रखने का निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया है। ईवीएम और मतपेटिका पर सील के समय पड़े मतों की संख्या और गिनती में आए आंकड़ों में समानता होनी चाहिए। हर चक्र में टेबलवार कर्मचारियों को बदला जाएगा। हर राउंड की गिनती के बाद मिले मतों की घोषणा स्पष्ट रूप से होनी है। जिससे प्रत्याशियों, उनके मतगणना एजेंटों के साथ ही बाहर के लोगों को भी माइक से हो रही घोषणा से जानकारी मिलेगी।

आरओ-एआरओ रहेंगे चौकन्ना
रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना के दौरान चौकन्ना रहना होगा। ईवीएम की सील प्रत्याशियों या उनके मतगणना अभिकर्ता की मौजूदगी में ही खोली जाएगी। मतगणना पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण और समयबद्ध तरीके से कराना भी आरओ, एआरओ के लिए चुनौती से कम नहीं है। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मतगणना के दौरान अनावश्यक विवाद से बचने, मतगणना कार्मिकों को मतगणना में निर्धारित समय से पहले आने, चक्रवार गणना पूरी होने के बाद उसके ईवीएम आदि हटवाना सुनिश्चित करने और बिना रिटर्निंग अधिकारी की अनुमति से मतगणना स्थल छोड़कर न जाने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : मध्य गंगा नहर में छात्र व वृद्ध के शव मिले, सनसनी

ताजा समाचार

Kanpur में जज की गाड़ी पर हमला: नशे में धुत युवकों ने तोड़ा कार का शीशा, जज दंपति से की गाली-गलौज, इस बात पर हुआ विवाद
पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा