हल्द्वानी: साइकिल रैली के जरिये दिया ऊर्जा संरक्षण का संदेश
महापौर ने सुभाषनगर में झंडी दिखाकर रवाना की साइकिल रैली

ऊर्जा संरक्षण 'नेट जीरो' की थीम पर लोगों को किया जागरूक
हल्द्वानी, अमृत विचार। राष्ट्रहित में ऊर्जा संरक्षण के लिए ऊर्जा संरक्षण नेट जीरो की थीम पर रविवार को साइकिल रैली निकाली गई। महापौर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया।
सुभाषनगर फिलिंग स्टेशन पर हरी झंडी दिखाने के बाद महापौर ने लोगों से ऊर्जा संरक्षण के लिए लोगों से अपील की। सुभाषनगर फिलिंग स्टेशन से निकली साइकिल रैली नैनीताल रोड, काठगोदाम गैस सर्विस होते हुए शीशमहल पर संपन्न हुई।
जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय हर साल पीसीआरए के माध्यम से 'सक्षम' के अंतर्गत पेट्रोलियम प्रोडक्ट के संरक्षण पर जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करता है। कार्यक्रम का मकसद इसे एक जन आंदोलन बनाना है। जिसके लिए ऊर्जा संरक्षण 'नेट जीरो' की थीम पर अभियान चलाया जाता है।
इस दौरान रैली के आयोजक इंडियन ऑयल के फील्ड अधिकारी अश्वनी कुमार, काठगोदाम गैस सर्विस की प्रबंधक हेमा मेहरा व उनकी टीम मौजूद रही। रैली में प्रतिभाग करने वालों में मनीष पांडे, मनोज रावत, कैलाश जोशी, हरीश उप्रेती, नवीन लेखक, भास्कर पांडे, दीपक वाल्मीकि, ललित आर्य, दान सिंह बिष्ट आदि थे।