हरिद्वार: चारधाम के लिए निशुल्क है रजिस्ट्रेशन

हरिद्वार: चारधाम के लिए निशुल्क है रजिस्ट्रेशन

हरिद्वार, अमृत विचार। पर्यटन विभाग द्वारा होटल राही में संचालित किये जा रहे चारधाम यात्रा निशुल्क पंजीकरण केंद्र की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि हमें शिकायत मिली है कि कुछ प्राइवेट लोग पंजीकरण के लिए पैसे वसूल रहे हैं, जबकि पंजीकरण पूरी तरह निशुल्क है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से पैसे वसूलने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने बताया कि पंजीकरण केंद्र में फिलहाल 6 काउंटर हैं जो सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो और कांउटर खोले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra 2023: मुख्यमंत्री पहुंचे मां यमुना मंदिर, गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलते ही हुए भव्य दर्शन 

 

ताजा समाचार