बरेली: जान जोखिम में डाल कर हो रहा कुतुबखाना पुल निर्माण, मानकों की अनदेखी कर कराया जा रहा कार्य

बरेली: जान जोखिम में डाल कर हो रहा कुतुबखाना पुल निर्माण, मानकों की अनदेखी कर कराया जा रहा कार्य

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना फ्लाईओवर का काम मानकों की अनदेखी कर कराया जा रहा है। यहां काम करने वाले मजदूर बगैर सेफ्टी किट के के काम कर रहे हैं। जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन शासन को यह चीज नजर नहीं आ रही है।

कुतुबखाना फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के दौरान कई खामियां नजर आ रहीं हैं। जान जोखिम में डालकर मजदूर काम कर रहे हैं। वेल्डिंग कर रहा एक इलेक्ट्रीशियन बिना किसी सेफ्टी किट के  वेल्डिंग का काम कर रहा है। दूसरी तरफ जिस जगह वेल्डिंग की जा रही थी, उसके बराबर से लोग निकल रहे हैं।

वेल्डिंग की चिंगारियां उनके ऊपर गिर रही थीं। बिना किसी बैरिकेडिंग के वेल्डिंग का कार्य चल रहा था, जिससे कोई भी व्यक्ति उसकी चपेट में आकर घायल हो सकता है। वहीं बगैर हेलमेट के मजदूर ऊंचाई पर चलकर काम कर रहे हैं अगर वह लोग गिरते हैं, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस वक्त ना ही ठेकेदार ने ध्यान दिया है और ना ही प्रशासन की नजर पड़ी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: आर्थिक तंगी के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या