पीलीभीत: तेज आंधी और पानी में धराशाई हुआ टोल प्लाजा, बाल-बाल बचा डीसीएम चालक, देखें वीडियो
नियमों की अनदेखी की से खस्ताहाल हालत में संचालित हो रहा था टोल प्लाजा
By Vishal Singh
On
गजरौला, अमृत विचार। गजरौला थाना क्षेत्र के खाग सराय में पीलीभीत पूरनपुर नेशनल हाईवे पर बना टोल प्लाजा तेज हवा और पानी से अचानक धराशाई हो गया। जिसमें उसकी छत पर लगे टीन उखड़ कर गिर गई और टोल प्लाजा बुरी तरह तहस-नहस होकर भरभरा कर गिर गया।
पीलीभीत: तेज आंधी और पानी में धराशाई हुआ टोल प्लाजा, बाल-बाल बचा डीसीएम चालक pic.twitter.com/w54SW1uLbr
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 31, 2023
जिसमें डीसीएम क्रॉस करते हुए उसी में फंस गई। डीसीएम चालक बाल-बाल बचा। यह नजारा देख वहां अफरा-तफरी मच गई। जिससे घंटो आवागमन बाधित रहा। बमुश्किल मजदूरों द्वारा मलबे को हटाया और आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया गया।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: अध्यक्ष पद पर सात और महासचिव के लिए चार नामांकन, पांच को होगा मतदान