अब तक गाड़ी क्यों नहीं पलटी, Broo...यमलोक से पूछ रहा विकास दुबे ... बाहुबली अतीक पर सोशल मीडिया ने ली मौज
9.jpg)
प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से सड़क मार्ग से गाड़ी से विशेष सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया जा रहा है। उसे नैनी जेल में रखा जाएगा। 28 मार्च को एक बेहद अहम मामले में प्रयागराज कोर्ट अतीक की मौजदूगी में एक फैसला सुनाने वाली है। वहीं, अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से गाड़ी से विशेष सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया जा रहा है। दोनों की ही मंगलवार अपहरण मामले में गवाही होनी है। इस बीच, ट्विटर पर हैशटैग #AtiqAhmed, #Prayagraj और #अतीक़अहमद से प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई हुई है। लोग मजेदार मीम्स के जरिए बता रहे हैं कि इस वक्त बाहुबली अतीक के मन में क्या चल रहा होगा।
झांसी के रास्ते यूपी मे इंट्री,
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 27, 2023
मीडिया ने पूछा डर लग रहा है, अतीक ने मीडिया से कहा "काहे का डर "... pic.twitter.com/pj82RFOm7n
बता दें कि अतीक ने साबरमती जेल से निकलते ही कहा था कि उसे डर है कि कोर्ट की आड़ में यूपी पुलिस उसका एनकाउंटर करने वाली है। घबराए बाहुबली ने यह भी कहा था कि उसे पुलिस का पूरा प्रोग्राम मालूम है। वो उसकी हत्या करना चाहते हैं। अब जब बाहुबली अतीक का काफिला प्रयागराज के बिल्कुल पास है, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर विकास दुबे और अतीक से जुड़ी मीम्स की बाढ़ आ गई है। लोग बॉलीवुड फिल्मों के सीन का इस्तेमाल कर बाहुबली अतीक पर बड़े क्रिएटिव अंदाज में मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं। लोग विकास दुबे के हवाले से बड़े ही रोचक अंदाज में पूछ रहे हैं- अब तक गाड़ी पलटी क्यों नहीं।
गौरतलब है कि 2020 में गैंग्स्टर विकास दुबे को पकड़ने गए डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मी बदमाशों की गोलीबारी में शहीद हो गए थे। इसके बाद विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से दबोचा गया था। जहां से यूपी लाने के क्रम में पुलिस की गाड़ी पलट गई और एनकाउंटर में गैंग्स्टर विकास दुबे मारा गया।
गुजरात की साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को लेकर लौट रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के काफिले के पीछे एक कार में उनकी बहन और वकील भी चल रहे हैं जिसका वीडियो सामने आया है। अतीक की बहन आयशा नूरी ने कहा, हम हर फैसला मानने को तैयार हैं, हम उनकी (अतीक अहमद) सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
उमेश पाल अपहरण केस में 28 मार्च को प्रयागराज की एक अदालत में गैंगस्टर और पूर्व सांसद अतीक अहमद की पेशी से पहले उमेश की पत्नी जया पाल ने अतीक और उसके भाई के लिए फांसी की सज़ा की मांग की है। उन्होंने कहा, अतीक को फांसी की सज़ा मिले नहीं तो उसका अगला टार्गेट मैं भी हो सकती हूं।
माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस द्वारा गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जाने के दौरान सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पुलिस का काफिला थोड़ी देर के लिए रुका। इस दौरान पत्रकारों के सवाल 'डर लग रहा है क्या' पर अतीक ने कहा, काहे का डर?' वहीं, अतीक को इस दौरान पुलिस वाहन से उतरते देखा गया।
हादसे का शिकार होने से बची अतीक अहमद की वैन
वहीं अतीक के कफीला से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन इस वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। वायरल वीडियो के मुताबिक मध्य प्रदेश के शिवपुरी में अतीक अहमद की वैन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई।
शिवपुरी जिले की सीमा में प्रवेश करते ही गाय से टकराई अतीक अहमद की वैन, गाय की मौत,वैन पलटने से बची। pic.twitter.com/f32L56QPFr
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 27, 2023
काफिला जब शिवपुरी से गुजर रहा था तो अतीक के वैन से एक गाय टकरा गई। वैन ड्राईवर की सूझबूझ के चलने से कोई हादसा नहीं हुआ। आम तौर पर इस तरह की घटनाओं में अक्सर बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
बता दें कि आज रात अतीक को नैली जेल में रखा जाएगा। कल प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी होगी। उमेश पाल किडनैपिंग केस में कल प्रयागराज कोर्ट में अतीक की पेशी है। अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली कोर्ट से प्रयागराज लाया जा रहा है।
यूपी पुलिस की एक टीम रविवार शाम को अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती केंद्रीय जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई। सोमवार को सुबह करीब 6.30 बजे खरई चेकपोस्ट से अतीक के काफिले ने शिवपुरी में प्रवेश किया। मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने के 3–4 किमी बाद ही काफिला तेंदुआ थाने के पास कुछ मिनिट के लिए रुका।
अतीक अहमद यहां वैन से निकलकर पेशाब करने के लिए गया था। वैन से उतरते वक्त जब मीडिया ने उससे सवाल किया कि उन्हें किसी तरह का डर लग रहा है क्या तो पहले तो अतीक खामोश रहा, लेकिन बार बार पूछने पर उसने कहा कि 'काय का डर’।
Vikas is waiting #अतीक_को_अतीत_मे_बदलो#AtiqAhmed pic.twitter.com/yI2Q3mJvdb
— Raja Singh Sewara (@rajasinghsewara) March 27, 2023
The UP police will show their culinary skills while roasting #AtiqAhmed pic.twitter.com/2yImE9wyNh
— 🤟 Sharma Ji Ka Ladka🇮🇳 (@MrSharma987) March 27, 2023
Modi's Swachh Bharat Mission #AtiqAhmed
— Kapil Kumar (@kapilkumaron) March 27, 2023
Night view Morning view pic.twitter.com/0F21SQgeYx
#AtiqAhmed#अतीक़अहमद#अतीक_अहमद
— aBhi Sharma (@Sharmaji1112) March 27, 2023
UP police 🚨 🚓 supremacy 😉 pic.twitter.com/r20qqtH11E
Meme got real 🤣#AtiqAhmed #Prayagraj #अतीक_अहमद pic.twitter.com/xucnD4UkGh
— Nation First (@NationFirst36) March 26, 2023
#AtiqAhmed
— Aniket Pandey (@Aniketp77) March 27, 2023
Yogi’s action plan pic.twitter.com/DVzCkJnakP
Thank God... camera was not in front... #AtiqueAhmed #AtiqAhmed pic.twitter.com/tODwaYggPu
— Vrinda Srivastava (@VrindaSrivasta2) March 27, 2023
#विकास_दुबे right now 🤣#विकास_दुबे #AtiqAhmed#साबरमती_जेल #प्रयागराज #UPPolice #UttarPradesh pic.twitter.com/fhUt9LSQyW
— सौरभ सिंह भूमिहार 🇮🇳 (@SauravSingh728) March 27, 2023
#विकास_दुबे #AtiqAhmed
— Aman varyfy chutiya 💙 (@Who_is_rishabh) March 26, 2023
Vikash Dubey from heaven pic.twitter.com/bcmKfgv2SC
Now #UPPolice will let #AtiqAhmed know key UP mein Kaa Baa ... 🤣🤣#AtiqueAhmed pic.twitter.com/RwzPKI7rTa
— Indic Spectrum (@IndicSpectrum) March 27, 2023
Shocking if it become true#AtiqAhmed#UPPolice pic.twitter.com/gBSP7c74PN
— ꑄHꌦꋬM PƦꋬԵꋬP ꑄIꋊGH ⚛️ (@_SPSB) March 26, 2023
#AtiqAhmed during his travel to UP😂 pic.twitter.com/bJb4gecnnm
— TheSanataniGirl (@YatriChauhan) March 27, 2023
ये भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद को लेकर महोबा पहुंचा पुलिस का काफिला, बहन को सता रहा भाई के एनकाउंटर का डर