Bareilly: छात्र पर बरसाए लात घूंसे और थप्पड़...वीडियो वायरल हुआ तो थाने पहुंचा मामला

बरेली, अमृत विचार। शहर की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के छात्र के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया वायरल है। जिसमें एक युवक छात्र के ऊपर थप्पड़ बरसा रहा है। जबकि दूसरे युवक उसका साथ दे रहे हैं। अब मार खाने वाले छात्र के पिता की तरफ से इज्जतनगर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
दरअसल पुलिस से की गई शिकायत में बताया गया कि वेदांत सिंह फरीदपुर रोड स्थित प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बीसीए का छात्र है। बीती 21 मार्च को वह पढ़ाई कर लौट रहा था। कॉलेज की बस ने उसे सनसिटी गेट पर उतारा। इतने में आधा दर्जन से ज्यादा युवक जबरदस्ती उसे बैठाकर किसी सूनसान जगह ले गए। जहां उसके साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि गंदी-गंदी गालियां देकर मारा गया। धारदार हथियार से हमला करने का आरोप भी लगाया गया। इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
युवकों के बीच मारपीट क्यों हुई इस बात का पता नहीं चल पाया है। लेकिन पीटने वाले युवक छेड़खानी की बात कहते नजर आ रहे हैं। जिसकी चलते छात्र को पीटा गया। हालांकि पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।