शाहजहांपुर: स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए मोटे अनाज का उपयोग जरूरी : डीएम

गांव गंगानगर में कृषि प्रशिक्षण केंद्र और अतिथि ग्रह उद्घाटन समारोह

शाहजहांपुर: स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए मोटे अनाज का उपयोग जरूरी : डीएम

शाहजहांपुर, अमृत विचार: डीएम उमेश प्रताप सिंह ने कहा है कि स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए मोटे अनाज का उपयोग जरूरी है। शहर में अब लोग बेहतर स्वास्थ्य के लिए मोटे अनाज का उपयोग करने लगे हैं। इससे किसानों की आमदनी दोगुनी करने की दिशा में भी इसका लाभ मिलेगा। डीएम उमेश प्रताप सिंह व एसपी एस. आनंद ने शनिवार को विकास खंड कांट के ग्राम गंगानगर में बृज भूमि कृषि प्रशिक्षण केंद्र और अतिथि ग्रह का उद्घाटन किया।

इस दौरान डीएम ने मोटे अनाज की उपयोगिता पर जोर दिया। डीएम ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन केंद्र व राज्य की सरकार काम कर रही है। उसका मुख्य फ़ोकस किसानों की आय दोगुनी करने की है। इस दिशा में किसान सम्मान निधि कृषि कार्यों के लिए विभिन्न योजनाओं पर सब्सिडी दी जा रही है। किसानों को सभी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।  कहा कि आज की कृषि गोष्ठी में आकर उन्हें सुखद अनुभूति हुई है।

उन्होंने जनपद के प्रगतिशील किसान कौशल मिश्रा के प्रयासों की सराहना की। एसपी एस. आनंद ने कहा कि वह भले ही कृषि क्षेत्र के व्यक्ति नहीं हैं। उन पर समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, किंतु कृषि के क्षेत्र में प्रयासों को देखकर बहुत ही अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने किसानों का आवाहन किया कि आप सभी खाने पीने की वस्तुओं का उत्पादन जैविक रूप से और बिना कीटनाशक प्रयोग के करने का प्रयास करें ताकि समाज के सभी व्यक्ति निरोगी रहें।

इस मौके पर प्रदीप सोलंकी घोषणा ने भी विचार व्यक्त किए। पश्चात डीएम ने रोजा चीनी मिल द्वारा गन्ना किसान अनूप शुक्ला को दिए गए ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। उप कृषि निदेशक धीरेन्द्र सिंह, गन्ना शोध संस्थान के निदेशक डॉ. सुधीर शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी राघवेंद्र सिंह, रोजा चीनी मिल के महाप्रबंधक मुनेश पाल, प्रबंधक गन्ना बृजेश कुमार शर्मा, डालमिया

चीनी मिल महाप्रबंधक आशीष त्रिपाठी  उप संभागीय अधिकारी आनंद कुमार त्रिपाठी एवं गन्ना शोध परिषद के विभिन्न वैज्ञानिक डॉ. सुभाष सिंह डॉ सुरजीत प्रताप सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। संचालन गन्ना शोध परिषद के प्रसार अधिकारी डॉ. संजीव पाठक ने किया। आभार कार्यक्रम के आयोजक कौशल कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम में  विजय मिश्र, पूर्व प्रधान हठीपुर गौरव मिश्र, संदीप मिश्र, कल्लू पाठक, शिवम शर्मा, अचल शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: नेशनल हाईवे पर चलती वैन में लगी आग, मचा हड़कंप

ताजा समाचार