संभल: सोते वक्त अधेड़ को गोली मारकर हत्या...बदले के चलते वारदात अंजाम देने की चर्चा

संभल: सोते वक्त अधेड़ को गोली मारकर हत्या...बदले के चलते वारदात अंजाम देने की चर्चा

संभल, अमृत विचार। जनपद के हयातनगर थाना क्षेत्र में  मकान के बाहर छप्पर के नीचे चारपाई पर सो रहे ग्रामीण की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने गांव के ही दो सगे भाइयों सहित तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। कहा जा रहा है कि एक साल पहले हुई हत्या का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं पुलिस नामजदगी को संदिग्ध मान रही है। एएसपी, सीओ मौके पर पहुंचे जबकि  फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलित किये। पुलिस ने  शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

गांव मोहरा लखूपुरा निवासी राजेंद्र सिंह 70 वर्ष शनिवार की रात मकान के आगे बने छप्पर के नीचे चारपाई पर सो रहे थे। देर रात हमलावरों ने सीने में गोली मारकर राजेंद्र सिंह की हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज को सुनकर परिजन व मोहल्ला के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक राजेंद्र की मौत हो चुकी थी। परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही सगे भाई कर्रू, रंगरेश ने परिवार के ही रविंद्र उर्फ पप्पू ने राजेंद्र की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। 

गांव में एक साल पहले पोस्टर लगाने के विवाद में राहुल यादव नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप राजेंद्र के परिजनों पर था। वहीं हत्या की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र,  पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार चौधरी घटना स्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य संकलित किये।

थाना प्रभारी चमन सिंह ने बताया कि राजेंद्र के बेटे रवेंद्र की तहरीर के आधार पर कर्रू, रंगरेश व रविंद्र उर्फ पप्पू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं हत्या की इस घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनातनी का माहौल है। 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे