अयोध्या: अकीदत के साथ अदा हुई ईद-उल-फितर की नमाज, गले मिल कर एक दूसरे को दी मुबारकबाद

अयोध्या: अकीदत के साथ अदा हुई ईद-उल-फितर की नमाज, गले मिल कर एक दूसरे को दी मुबारकबाद
सिविल लाइन स्थित ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज अदा करते लोग

अयोध्या, अमृत विचार। जिले भर में ईद-उल-फितर का पावन पर्व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रमजान के रोजे के बदले में अल्लाह की ओर से तोहफे के रूप में ईद की नमाज अकीदत और एहतराम के साथ अदा की गई। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ईद को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे।

सिविल लाइन स्थित ईदगाह में जामा मस्जिद टाटशाह के इमाम काजी ए शहर मौलाना शमशुल कमर कादरी ने ईद की नमाज पढ़ाई। इस दौरान अपने खुतबे में उन्होंने कहा कि ईद का पर्व आपसी भाईचारा और सौहार्द को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब के शहर में सभी ने भाईचारे का सदा संदेश दिया है।

cats
ईदगाह में ईद-उल-फितर की मुबारक बाद देने पहुंचे जिलाधिकारी, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन व अन्य

 

वहीं जवाहर अली खां स्थित शिया जामा मस्जिद में प्रख्यात मौलाना अहमद अली आब्दी ने नमाज पढ़ाई। उन्होंने भी ईद का महत्व बताते हुए जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की। चौक में मस्जिद हसन रजा वक्फ में वसीका अरबी कालेज के प्रिसिंपल प्रख्यात मौलाना मोहम्मद मोहसिन ने नमाज पढ़ाई।

ईदगाह में लोगों को मुबारकबाद देने के लिए सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी राज करन नैय्यर समेत अन्य ने लोगों को बधाई दी और जिलाधिकारी ने बच्चों को उपहार स्वरूप चाकलेट प्रदान की।

यह भी पढ़ें:-जल निगम के जेई को पत्नी ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- ज्यादा बोलोगे तो काटकर ड्रम में भरवा दूंगी 

ताजा समाचार