UP विधानसभा में सपा-आरएलडी विधायकों ने किया हंगामा, 20 मिनट स्थगित की गयी कार्यवाही
कल योगी सरकार ने पेश किया था उत्तर प्रदेश का बजट
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी विधानसभा की कार्यवाही आज तकरीबन बीस मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी। इसका कारण समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों का हंगामा रहा। विधायकों ने शिवपाल यादव की अगुवाई में जातिगत जनगणना की मांग को लेकर नारेबाजी की। विधायक नारे लगते हुए सदन की वेल में आ गए। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन विधायक नहीं माने। इसके बाद करीब 11:35 बजे विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दी। अब कार्रवाई फिर शुरू हुई है।
गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा शुरू हुई थी। सीएम और वित्त मंत्री सदन में पहुंचे। इसके बाद शिवपाल यादव की अगुवाई में सपा और आरएलडी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। शिवपाल के साथ सभी विधायक वेल में ही धरने पर बैठ गए। करीब 20 मिनट के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही को रोक दिया।
ये भी पढ़ें - 27 फरवरी को प्रयागराज आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रमों की तय होगी रूपरेखा