रायबरेली: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बाइक सवारों की मौत, दो घायल

रायबरेली: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बाइक सवारों की मौत, दो घायल

रायबरेली, अमृत विचार। बुधवार की रात जनपद के सरेनी, गुरबख्शगंज और भदोखर थाना क्षेत्र में हुए हादसों के दौरान तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
    
पहला सड़क हादसा सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासों क्रॉसिंग के पास स्थित पर्वत खेड़ा गांव के पास हुआ है। समारोहों में खाना बनाने वाले दो युवक देर रात शादी समारोह से वापस अपने पैदल घर लौट रहे थे। तभी बांदा बहराइच राजमार्ग पर पैदल जा रहे दोनों लोगों को एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बृजेंद्र (30 वर्ष) पुत्र राम मोहन निवासी पर्वत खेड़ा और उसका साथी मनीष निवासी सरेनी बाजार घायल हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराया ।जहां डॉक्टरों ने बृजेंद्र को मृत घोषित कर दिया है। जबकि उसके साथी को गंभीर अवस्था में जिला का अस्पताल रेफर किया गया है। दूसरा हादसा गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के देदौर गाँव के पास बुधवार की देर हुआ है।
        
जनपद प्रतापगढ़ के गाँव गौरा डान निवासी सर्वेश सिंह( 28 वर्ष )पुत्र राकेश सिंह व शुभम सिंह (27 वर्ष) पुत्र वासुदेव सिंह बुधवार को एक बारात में शामिल होने गुरुबख्शगंज आए थे।दोनों अपनी बाइक से देर रात वापस घर जा रहे थे ।देदौर गाँव के पास बाइक अचानक अनियंत्रित होकर एक गड्ढ़े में जा घुसी ।जिसमें दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।दोनों घायलों को फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया गया ।जहाँ इलाज के दौरान सर्वेश सिंह की मौत हो गयी। जबकि शुभम सिंह का इलाज चल रहा है।
    
तीसरा हादसा भदोखर थाना क्षेत्र में हुआ है । बुधवार देर रात जगतपुर थाना क्षेत्र के उमरी निवासी धर्मेश (22 वर्ष)पुत्र अवधेश अपनी बाइक से रायबरेली से घर वापस लौट रहा था।जैसे ही वह पूरे लाल साहब मजरे कचौंदा स्थित पुलिया के निकट पहुंचा , अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गढ्ढे में जा गिरी, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक का शव रात वहीं पड़ा रहा ।गुरुवार सुबह खेत जा रहे  ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोविन्द और भदोखर पुलिस को दी। देखते भीड़ जमा हो गई। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार एवं अनियंत्रित बाइक सवार की मौके पर मौत हुई है।शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

ये भी पढ़ें -UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 15 IPS अधिकारियों के हुए तबादले, देखें सूची