Ayodhya News : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, अयोध्या : जिले के हैदरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव में सप्ताह भर पूर्व  एक छात्रा (14) ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतका के भाई ने शिक्षक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए सम्बन्धित थाने में तहरीर दी थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए शनिवार को पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

क्षेत्राधिकारी पीयूष के मुताबिक, मृतका के भाई ने शिक्षक लवकुश सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि शिक्षक आए दिन उसकी बहन से छेड़खानी करता था। जिस वजह से वह अवसाद में रहने लगी। बदनामी के डर से बहन ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। क्षेत्राधिकारी का कहना है कि पुलिस मृतका के मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही है।

जांच में मिले साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर शिक्षक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार को उन्होने थाने तहरीर दी थी। बावजूद इसके पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी। इसके बाद परिजन शिक्षक पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। परिजनों के हंगामे के बाद  हैदरगंज पुलिस ने शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि, परिजनों ने आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की है।

यह भी पढ़ें- बरेली के मॉडल को लखनऊ में अभिनेत्री अमृता राव ने किया सम्मानित

 

संबंधित समाचार