Ayodhya News : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप

Ayodhya News :  छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप

अमृत विचार, अयोध्या : जिले के हैदरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव में सप्ताह भर पूर्व  एक छात्रा (14) ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतका के भाई ने शिक्षक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए सम्बन्धित थाने में तहरीर दी थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए शनिवार को पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

क्षेत्राधिकारी पीयूष के मुताबिक, मृतका के भाई ने शिक्षक लवकुश सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि शिक्षक आए दिन उसकी बहन से छेड़खानी करता था। जिस वजह से वह अवसाद में रहने लगी। बदनामी के डर से बहन ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। क्षेत्राधिकारी का कहना है कि पुलिस मृतका के मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही है।

जांच में मिले साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर शिक्षक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार को उन्होने थाने तहरीर दी थी। बावजूद इसके पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी। इसके बाद परिजन शिक्षक पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। परिजनों के हंगामे के बाद  हैदरगंज पुलिस ने शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि, परिजनों ने आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की है।

यह भी पढ़ें- बरेली के मॉडल को लखनऊ में अभिनेत्री अमृता राव ने किया सम्मानित

 

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत