राजस्थान: कोटा से अग्निवीर सैनिको का पहला जत्था प्रशिक्षण के लिए रवाना 

राजस्थान: कोटा से अग्निवीर सैनिको का पहला जत्था प्रशिक्षण के लिए रवाना 

कोटा। राजस्थान में कोटा सेना भर्ती कार्यालय में गत वर्ष की गई अग्निवीर सैनिको की पहली भर्ती में सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद अंतिम रूप से चयनित युवाओं का पहला जत्था सेना प्रशिक्षण के लिए रवाना हुआ।

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल इंदरजीत सिंह ने बताया कि कोटा भर्ती कार्यालय ने अग्निवीरों का पहले बैच के 13 चयनित युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोटा रेलवे स्टेशन से गुरुवार शाम को रवाना किया। बाकी बैच भी अगले कुछ दिनों में रवाना होंगे।

भारतीय सेना में 2023-24 की अग्निवीर भर्ती के लिए प्रक्रिया चालू हो गई है। सभी भर्ती कार्यालयों द्वारा इस बारे में सूचना जारी कर दी गई है। इस बार भर्ती प्रक्रिया में बद्लाव करते हुए ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन पहले किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सेना की तरफ़ से उम्मीद्वारों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान भर्ती कार्यालय कोटा से संपर्क कर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोई भी उम्मीद्वार अपने जिलो में इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए भर्ती दफ्तर से संपर्क कर मार्गदर्शन ले सकते है।

यह सुविधा पूर्ण रूप से निशुल्क है। कर्नल सिंह ने बताया कि भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भी बद्लाव किया गया है। सभी का आधारकार्ड एवं दसवी का परिणाम डीजीलाकर अकाउंट के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिये। उन्होंने बताया कि इस बार से परीक्षा शुल्क भी निर्धारित किया गया है जो की 250 रुपये है। 

ये भी पढ़ें : दिल्ली में नेल्सन मंडेला मार्ग पर महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने की योजना में ऊंचाई बनी बाधा 

ताजा समाचार

बहराइच: नाबालिग को मिला न्याय, दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा, 53 हजार का अर्थदंड
कृप्या ध्यान दें: रेल यात्री 120 दिन पहले नहीं बुक करा पाएंगे टिकट, अब सिर्फ 60 दिन पहले खुलेगी Reservation Window
महाकुंभ 2025: सीवर लाइन के कार्यों में अनियमितता, JE-AE निलंबित
बदायूं: अधिकारियों के साथ बैठक करके सीएम से मिले विधायक, मांग पत्र सौंपा
हरदोई: एसडीएम सण्डीला ने अभिलेखागार पहुंच चुकी फाइल से पन्ना हटाने को कहा, ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानें क्या है मामला
Kanpur: एचबीटीयू में रैगिंग; मारपीट और हत्या का प्रयास, 8 सीनियर बीटेक छात्रों पर एफआईआर दर्ज