बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिला शुरू हुआ स्वास्थ्य पोषण माह

अयोध्या। एक माह तक चलने वाले बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ सोमवार को हो गया। जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेतिया में बच्चो को विटामिन-ए की खुराक पिलाई। कहा कि बच्चों को विटामिन की खुराक देने के साथ अभिभावकों को उनके स्वास्थ के मद्देनजर जागरूक किया जाए। आज 10 अगस्त …
अयोध्या। एक माह तक चलने वाले बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ सोमवार को हो गया। जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेतिया में बच्चो को विटामिन-ए की खुराक पिलाई। कहा कि बच्चों को विटामिन की खुराक देने के साथ अभिभावकों को उनके स्वास्थ के मद्देनजर जागरूक किया जाए।
आज 10 अगस्त से शुरू होकर 09 सितम्बर तक चलने वाले इस विशेष स्वास्थ्य पोषण माह में जिले में 3 लाख 12 हजार 343 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य है, जिसमें 9 माह से 12 माह के अनुमानित बच्चे 18244, एक से दो वर्ष तक के अनुमानित बच्चे 78446 एवं दो से पाँव वर्ष तक अनुमानित बच्चे 215653 हैं।
अभियान का मकसद बाल रोगों की रोकथाम करते हुए स्तनपान व पूरक आहार को बढ़ावा देते हुए कुपोषण से बचाव करना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.घनश्याम सिंह ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत जनपद अयोध्या में नौ माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को टीकाकरण के साथ विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।
हिदायत दी कि प्रत्येक ब्लाक की ओर से नौ माह से पांच वर्ष के बच्चो को दो आयु वर्ग में विभाजित कर विटामिन ए की खुराक देने के लिए ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) व शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस (यूएचएनडी) आयोजित किया जाय। नौ माह से तीन वर्ष के बच्चो को नियमानुसार वर्तमान माइक्रोप्लान वीएचएनडी / यूएचएनडी सत्रों में विटामिन ए पिलाई जाए। साथ ही अभियान में आयोडीन युक्त नमक के प्रयोग को बढ़ावा देने के प्रयास किये जाएं है।
कोविड महामारी के दृष्टिगत खुराक पिलाने के लिए डिसपोजेबल चम्मच का प्रयोग किया जाय।अभियान आशा,एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के माध्यम से चलाया जाएगा। अभियान में कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनका समुचित उपचार किया जाएगा एवं आवश्यकता पड़ने पर बच्चों को अस्पतालों में इलाज के लिए संदर्भित किया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आरके देव ने बताया कि विटामिन-ए की कमी से अंधापन,आंखों में सूखापन,रूखे बाल, सूखी त्वचा, बार-बार सर्दी-जुकाम, थकान, कमजोरी, नींद न आना, रतौंधी, निमोनिया और वजन में कमी होने जैसी कई दिक्कतें उत्पन्न होती हैं। उन्होंने बताया कि सब्जियों और फलों के सेवन से विटामिन-ए की पूर्ति हो सकती है। साथ ही अंडा,दूध,गाजर,पीली या नारंगी
सब्जियां, पालक, सकरकंद, पपीता, दही, सोयाबीन और दूसरी पत्तेदार हरी सब्जियां का सेवन किया जा सकता है । इस अवसर पर अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. दीपक पांडेय, स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी वीपी सिंह, जिला वैक्सीन मैनेजर कौशलेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक एनयूएचएम सुशील वर्मा समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।