देशवासियों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट : औलख
राज्यमंत्री ने कहा इस बजट की दबी जुबान तारीफ कर रहे विपक्षी

रामपुर, अमृत विचार। निरीक्षण भवन में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कुछ रोज पहले जो बजट आया है वह ऐतिहासिक बजट आया है। प्रधानमंत्री के नेतृव वाला बजट है, जो देश की ऊंचाईओं को छूने वाला बजट है। विपक्ष ने इस बजट को दबी जुबान से सराहा है।
निरीक्षण भवन में शनिवार दोपहर को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे कृषि राज्यमंत्री ने बलदेव औलख ने बताया कि अमृत काल का पहला बजट लोक कल्याणकारी बजट है। यह गांव ,गरीबों किसानों,आदिवासियों दलितों, पिछड़े शोषित, वंचितों, दिव्यागजनों और आर्थिक रुप से पिछड़े मध्यम वर्ग के लोगों के लिए सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा देश के नागरिकों को सामाजिक,न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने वाला बजट है। देश का 75 वां बजट ईज आफ लिविंग को बढ़ाने पर जोर देने वाला बजट है।
यह दुनिया में सबसे तेज गति से देश को विकास की राह दिखाने वाला और भारत को ऊचांईओं तक पहुंचाने वाला बजट है। इस बजट के माध्यम से पुरानी टैक्स व्यवस्था को खत्म करते हुए मध्य वर्ग के नौकरपेशा लोगों को ऐतिहासिक तोहफा दिया है। बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाना है। इस बजट को देश की ऊचाईओं को छूने वाला बजट बताया है। पत्रकारों की बातों का जवाब देते हुए बताया कि इस बजट को विपक्षी नेताओं ने भी दबी जुबान से सराहा है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में बहराइच और पूरनपुर की टीमों के बीच होगा मुकाबला