रामपुर : स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में बहराइच और पूरनपुर की टीमों के बीच होगा मुकाबला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

यंगमैन ग्राउंड पर हुए संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल में शाहजहांपुर और कन्नौज की टीमों को शिकस्त, मशकूर अली खां मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को हुए दो सेमीफाइनल

रामपुर, अमृत विचार। मशकूर अली खां मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को बहराइच और पूरनपुर की टीमों के बीच खेला जाएगा। शनिवार को दो सेमी फाइनल मैच खेले गए। पहला सेमी फाइनल मैच बहराइच और शाहजहांपुर स्टेडियम के बीच खेला गया। जबकि, दूसरा सेमीफाइनल मैच कन्नौज और पूरनपुर की टीमों के बीच खेला गया। 

यंगमैन ग्राउंड पर शनिवार को पहला सेमीफाइनल मैच शाहजहांपुर टीम के खिलाड़ी साजन ने 15वें मिनट में गोल करके टीम को एक गोल से बढ़त दिला दी। मैच के 40वें मिनट में बहराइच की टीम के खिलाड़ी नवीन ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। 51वें मिनट में बहराइच के अमित ने गोल कर टीम को दो-एक से बढ़त दिला दी। कन्नौज के खिलाड़ी अंत तक गोल बराबर करने के लिए पसीना बहाते रहे लेकिन, बहराइच के खिलाड़ियों ने तमाम हमले बेअसर कर दिए और बहराइच की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की।

 मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी आरिफ खां ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच कन्नौज और पूरनपुर  के बीच खेला गया। मैच के 5वें मिनट में पूरनपुर के शाहनवाज ने 17वें मिनट में दिव्यांशु ने गोल कर बढ़त दिलाई। 27वें मिनट में कन्नौज के लोकेश ने गोल कर बढ़त कम की। 41वें मिनट में फहीम ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। अंतिम मिनट में पूरनपुर के दिव्यांशु ने एक और गोल कर टीम को 3-2 से जीत दिलाकर फाइनल में प्रवेश दिला दिया।

 इस मैच के मुख्य अतिथि महफूज उर रहमान खां ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टूर्नामेंट ऑर्गनाइजिंग सचिव आसिम खां ने सभी हाकी प्रेमियों का आभार जताया। मैचों की अंपायरिंग मुमताज,इमरान उर रहमान खां  ने की। टेक्निकल कमेटी का कार्य फहीम खां ने देखा कमेंट्री नासिर खां ने की। इस अवसर पर मुईन पठान,    बाकर खां, हसीन उद्दीन खां,  दानिश खां,इकबाल खां, जुनैद खां, मुख्तार खां, फसाहत खां, जोज़फ खां, फिरासत  खां, जफर खां, वसीम खां, इश्शु मियां, आदिल मियां, आजम अली खान, अब्दुल्लाह खां,  तनवीर खां, अज्जी खां, फिरोज आगा, फरहान उल्ला ख़ां समेत काफी संख्या में हॉकी प्रेमी मौजूद रहे। 

तीन बजे से खेला जाएगा फाइनल मैच
मशकूर अली खां मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी फहीम कुरैशी ने बताय कि 12 फरवरी को दोपहर तीन बजे से बहराइच और पूरनपुर की टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार और शायर थे मौलाना मोहम्मद अली जौहर

संबंधित समाचार