बहराइच: सेफ्टी टैंक में गिरकर तीन वर्षीय बालक की मौत, परिवार में कोहराम
खैरीघाट/बहराइच, अमृत विचार। जनपद के ग्राम सबलापुर में घर के सामने खेल रहा बालक सेफ्टिक टैंक में गिर गया, जिसके चलते पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सबलापुर निवासी जगतराम के घर के सामने ही सेफ्टिक टैंक और कुआं बना हुआ है। सेफ्टिक टैंक खुला हुआ है।
गुरुवार को जगतराम का तीन वर्षीय बेटा कल्लू खेलते समय सेफ्टिक टैंक में गिर गया, जिसके चलते पानी में डूबकर बालक की मौत हो गई। मृतक बालक के चाचा राम नरेश ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई है। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मालूम हो कि मृतक का पिता लखनऊ में मजदूरी करते हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष के सीयूजी नंबर पर फोन लगाया गया तो उनका नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताता रहा।
ये भी पढ़ें- बहराइच कांग्रेस में नहीं थम रहा विवाद, पूर्व जिलाध्यक्ष संग दो बसों से दिल्ली के लिए रवाना हुए कांग्रेसी, जानें मामला
