केजीएमयू में होगी 733 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती, 14 मई तक मांगे आवेदन

केजीएमयू में होगी 733 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती, 14 मई तक मांगे आवेदन

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में बड़ी संख्या में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। केजीएमयू प्रशासन ने वेबसाइट https://www.kgmu.org/job.php पर सूचना जारी कर दी गई है। आवेदक अभ्यर्थियों को 14 मई तक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा।

केजीएमयू द्वारा मंगलवार को जारी सूचना के अनुसार नर्सिंग ऑफीसर के 107 पद बैकलॉग के हैं जबकि 626 पदों पर सामान्य भर्ती की जानी है। इनमें ओबीसी के 168 पद, एससी केटैगरी के 204 पद, एसटी के 37, ईडब्यूएस के 60 और जनरल कैटेगरी के 264 पद शामिल हैं।

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ.सुधीर कुमार ने बताया कि इस साल फिर से नर्सिंग की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इससे सुपर स्पेाशलिटी विभागों में मरीजों बेहतर इलाज मिल पाएगी। पर्याप्त नर्सिंग स्टानफ होने से हम मरीजों को बेहतर सेवाएं दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों पर आवेदन के लिए आर्हता “बीएससी नर्सिंग” अथवा “डिप्लोेमा इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाफरी” न्यूयनतम योग्यदता रखी गई है। इसके अलावा अनुमन्य आरक्षण के नियमों के तहत सुविधा उपलब्ध होगी।

प्रवक्ता ने बताया कि पिछले वर्ष भी केजीएमयू में करीब 800 पदों पर नर्सों की भर्ती हुई थी। इन भर्तियों के बाद केजीएमयू में नर्सों की कमी नहीं रहेगी। साथ ही बताया कि जनवरी माह में टेक्निकल अफसर, रिसेप्सनिस्ट और टेक्नीशियन समेत कुल 17 प्रकार के पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिनकी भर्ती पक्रिया चल रही है।

ये भी पढ़ें- UP की ब्यूरोक्रेसी में नये APC की तलाश, इस महीने मोनिका गर्ग समेत कई वरिष्ठ अफसर हो रहे सेवानिवृत्त