गोंडा: बिसुही नदी के पास मिली महिला की लाश, दो दिन पहले अपनी बेटी के गई थी घर
खरगूपुर/गोंडा, अमृत विचार। महिला का शव बिसुही नदी के पास पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खरगूपुर आर्यनगर मार्ग पर बिसुही नदी पुल के पास गोकरननाथ शिवाला निवासी सीतापति (55), पत्नी मालिक राम सोनकर का शव पाया गया।
बताया जाता है कि मृतक महिला सीतापति दो दिन पूर्व इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी बेटी के घर गई थी। लेकिन गुरुवार को उसका शव थाना क्षेत्र के बिसुही नदी पुल के पास पाया गया। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
ये भी पढ़ें- Gonda News : बृजभूषण ने वक्फ बिल का किया समर्थन, जनता के हित में बताया फैसला
