रामपुर : ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

रामपुर : ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मसवासी, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के गांव मिलक नौखरीद के निकट घोसीपुरा मोड़ पर सामने से आ रही मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया है।

घटना शुक्रवार सुबह की है। गांव मिलक नौखरीद निवासी नवल सिंह मौर्य का 23 वर्षीय पुत्र योगेश मौर्य शुक्रवार की सुबह पट्टी कलां के बॉटलिंग गैस प्लांट पर काम करने के लिए बाइक से जा रहा था। इसी दौरान घोसीपुरा मोड़ के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर ट्राली भी मृतक के गांव की बताई जा रही है। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। परिजन शव को उठाकर घर ले गए। मृतक अविवाहित था परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। बिना पोस्टमार्टम कराए परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक की मोटर साइकिल भी टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई। परिवार वाले उठाकर उसे अपने घर ले गए हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

ये भी पढ़ें - रामपुर : श्मशान घाट पर सो रहे ग्रामीण की हत्या करने में चार को उम्र कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया