अयोध्या: टैक्सी स्टैंड वसूली को लेकर दुकानदारों और संतों ने दिया धरना, की नारेबाजी  

अयोध्या: टैक्सी स्टैंड वसूली को लेकर दुकानदारों और संतों ने दिया धरना, की नारेबाजी  

पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। नगर पंचायत भरतकुंड से टैक्सी स्टैंड वसूली को लेकर भरतकुंड मंदिर के कई साधु संत और दुकानदार गुरुवार को धरने पर बैठ गए। नगर पंचायत भरतकुंड के खिलाफ नारेबाजी की। मान मनौव्वल के बाद पांच सूत्री मांगपत्र उपजिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह को सौंपा।  

मांग पत्र में कहा गया कि नंदीग्राम एक विस्तारित क्षेत्र है, 10 वर्ष तक कोई वसूली नहीं हो सकती है। वसूली पर रोक लगाई जाए। नगर पंचायत भरतकुंड पर स्थायी चौकी स्थापित की जाए। भरतकुंड के पास महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए कमरा बनवाया जाए। सरोवर की सफाई कराई जाए। पर्यटन विभाग की जमीनों पर गलत तरीके से कब्जा करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

दुकानदारों का कहना है कि जबसे वसूली शुरू हुई है, तीर्थ यात्री और श्रद्धालुओं का आना कम हो रहा है। धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार शेखर शुक्ला ने गलत तरीके से कब्जा किए गए महिला ड्रेसिंग रूम का ताला खुलवा दिया। अन्य मांगों के लिए धरने की अगुवाई कर रहे परमात्मा दास को टीम बनाकर मामले को निस्तारित कराने की बात कही।  

धरने में हनुमान भरत मंदिर के महंत परमात्मा दास के अतिरिक्त हनुमान मंदिर प्राचीन भरत मंदिर के अरविंद दास, पवनदास, प्रजापति मंदिर से राम अचल दास, कबीर पंथ मंदिर से पुनीत साहब, उमाशंकर दास, सूर्य प्रयाग महंत गिरी, काली मंदिर से राम दास, राम नारायण दास, राम जानकी मंदिर के सभासद प्रेम मौर्या आदि मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी सोहावल ने बताया कि मामले में टीम बनवाकर निस्तारण कराया जाएगा। नियम के अनुसार ही कार्य होगा। नगर पंचायत के ईओ इंद्र प्रताप ने टैक्सी स्टैंड के वसूली मामले में बताया कि नगर पंचायत बोर्ड के प्रस्ताव के बाद टैक्सी स्टैंड का ठेका हुआ है। उसी के अनुरूप वसूली की जा रही है।

ये भी पढ़ें- पीला कुर्ता-भगवा गमछा... सूर्य कुमार यादव ने पत्नी संग लगाई रामलला के दरबार में हाजिरी, दीपक चाहर और करण शर्मा संग किए दर्शन