IGRS पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में अमेठी को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान, जानिए क्या बोलीं डीएम निशा अनंत

अमेठी अमृत विचार। आइजीआरएस (IGRS) पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में जनपद अमेठी को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि मार्च 2025 के माह की प्रदेश स्तर की रैंकिंग में हासिल की गई है, जिसमें अमेठी ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन से विशेष स्थान बनाया है।
जनपद अमेठी को यह सफलता जिलाधिकारी निशा अनंत के कुशल निर्देशन और मार्गदर्शन के तहत मिली है। जिलाधिकारी द्वारा आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की नियमित समीक्षा की जाती है और अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए कड़े निर्देश दिए जाते हैं। जिलाधिकारी निशा अनंत ने कहा, "यह सफलता हमारे अधिकारियों और कर्मचारियों के अथक प्रयास का परिणाम है। हम शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता और समयबद्धता को प्राथमिकता देते रहेंगे।"
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी आइजीआरएस, अर्पित गुप्ता, भी नियमित रूप से शिकायतों की मॉनिटरिंग करते हैं और समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हैं। इसके अलावा, एडीएम द्वारा प्रतिदिन लंबित शिकायतों की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाई जाती है, जिससे तेज और प्रभावी निस्तारण संभव हो पाता है।
आइजीआरएस पोर्टल के तकनीकी अधिकारी और ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित विश्वकर्मा ने कहा, "जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में शिकायतों के निस्तारण में जनपद अमेठी को मार्च 2025 में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।" मार्च 2025 में कुल 3,821 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया, जिससे शिकायतकर्ताओं को संतुष्टिपूर्ण फीडबैक मिला और जनपद अमेठी को यह गौरव प्राप्त हुआ।
यह सफलता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुरूप है, जिन्होंने जन शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को कड़ी निगरानी और प्रभावी व्यवस्था अपनाने के लिए कहा है। शिकायतों के निस्तारण में अमेठी के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा गया है और यह सफलता अन्य जिलों के लिए एक प्रेरणा बन रही है।