गोंडा: छपिया व वजीरगंज के थानाध्यक्ष बदले, एसपी ने किया फेरबदल

गोंडा: छपिया व वजीरगंज के थानाध्यक्ष बदले, एसपी ने किया फेरबदल

गोंडा, अमृत विचार। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए  पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शनिवार को डीसीआरबी समेत दो थानाध्यक्षों की तैनाती में फेरबदल किया है। इस फेरबदल में वजीरगंज एसओ को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है। उन्हें वजीरगंज थाने से हटाकर डीसीआरबी भेजा गया है। उनके स्थान पर छपिया के प्रभारी निरीक्षक रहे प्रमोद कुमार सिंह को थाने की कमान सौंपी गई है। 

इस फेरबदल में डीसीआरबी प्रभारी की ताजपोशी हुई है और उन्हे छपिया थाने या नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वजीरगंज एसओ रहे सीपी सिंह डीसीआरबी प्रभारी होंगे। तरबगंज में युवक की हत्या के मामले में हुए हंगामे और बवाल ने जिले की शांत कानून व्यवस्था में हलचल पैदा कर दी है। 

Image 2023-02-11 at 11.44.24

इस मामले में थाने का प्रभार देख रहे उपनिरीक्षक बब्बर सिंह को लाइन हाजिर करने के कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक ने  दो और थानाध्यक्षों की तैनाती में फेरबदल कर दिया है। इस फेरबदल की जद में तरबगंज के पड़ोसी वजीरगंज थाने के थानाध्यक्ष को भी अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है।

एसपी ने वजीरगंज एसओ रहे चंद्रप्रताप सिंह को हटाकर डीसीआरबी का प्रभारी बना दिया है। उनके स्थान पर छपिया के प्रभारी निरीक्षक रहे प्रमोद कुमार सिंह को वजीरगंज थाने का चार्ज सौंपा गया है। इस फेरबदल में डीसीआरबी प्रभारी रहे सतानंद पांडेय को छपिया थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:-चित्रकूट: ...तो निकहत की अब्बास से अक्सर होती थी जेल में गुपचुप मुलाकात, जेलर सहित कई पर रिपोर्ट दर्ज