रायबरेली: कड़ी सुरक्षा के बीच सपा नेता को जिला जेल से सुलतानपुर किया गया स्थानांतरित , शिवपाल ने उठाया सवाल
.jpg)
अमृत विचार, रायबरेली। हरचंदपुर के चर्चित आदित्य हत्याकांड में जेल काट चुके पूर्व सपा प्रत्याशी राम प्रताप यादव को इसी केस में गवाहों को धमकाने के मामले में सदर कोतवाली में दर्ज एक मामले में जेल भेजा गया है। पूर्व प्रत्याशी की गिरफ्तारी के बाद से ही पार्टी के कार्यकर्ताओं वह नेताओं में सरकार के प्रति रोष है और इसको लेकर स्थानीय नेताओं ने गिरफ्तारी वाले दिन जिला कारागार के बाहर प्रदर्शन भी किया था।
पार्टी नेता के जेल भेजे जाने की जानकारी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को जिला अधिकारी को पत्र लिखकर जिला कारागार में निरुद्ध नेता से मिलने का समय मांगा था। सपा नेता के पत्र के बाद जिला कारागार में निरुद्ध पूर्व प्रत्याशी को स्थानीय कारागार से बुधवार रात ही भारी पुलिस बल के साथ सुल्तानपुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
शिवपाल ने उठाया, न्यायिक व्यवस्था पर सवाल
दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे द्वारा जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध श्रीआर०पी०यादव से मुलाकात हेतु आग्रह किए जाने के बावजूद आज उन्हें आनन फानन में जिला कारागार, सुल्तानपुर हस्तांतरित कर दिया गया। भाजपा सरकार की यह कार्रवाई पारदर्शी लोकतंत्र व निष्पक्ष न्यायिक व्यवस्था पर सवाल है। pic.twitter.com/523DO3jmVS
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) February 9, 2023
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक शिवपाल सिंह यादव ने जिला जेल में बंद पार्टी नेता को उनके आने से पूर्व सुल्तानपुर जेल में स्थानांतरित किए जाने के बाद उन्होंने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं, जिसको लेकर उन्होंने ट्वीट किया है।
ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि "दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैंने जिला कारागार रायबरेली में निरुद्ध आरती यादव से मुलाकात हेतु आग्रह किए जाने के बावजूद आज उन्हें आनन-फानन में जिला कारागार सुल्तानपुर स्थानांतरित कर दिया गया है। भाजपा सरकार की यह कार्रवाई लोकतंत्र व निष्पक्ष न्याय व्यवस्था पर सवाल है।
ये भी पढ़ें :- अयोध्या: तीन हजार की रिश्वत लेता धरा गया लेखपाल