बरेली: थाने के पास बना सेठ दामोदर स्वरूप पार्क हो गया जुआरियों का अड्डा, महिलाएं भी लगाती हैं दांव
बरेली, अमृत विचार। शहर के सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर कुछ लोगों ने लंबे समय से अवैध कब्जा कर रखा है। यही नहीं, अब यह जुआरियों का अड्डा भी बन गया है। दिनदहाड़े खुलेआम यहां पार्क में लोग जुआ खेलते हुए दिख जाएंगे। कहने को पार्क से कुछ दूरी पर चौकी चौराहा पुलिस चौकी और महिला थाना है, लेकिन बावजूद इसके बेखौफ होकर यहां जुआ खेला जाता है। यहां तक कि महिलाएं भी यहां खुलेआम जुए के फड़ में बैठ कर दांव लगाती हैं। अगर कोई राहगीर आदि उन लोगों को टोकता है तो उसके साथ बदतमीजी पर उतारू हो जाती हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: बुलेट मोटरसाइकिल लेकर नहीं आई तो ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला
बरेली : सेठ दामोदर स्वरूप पार्क बना जुआरियों का अड्डा, औरतें भी शामिल, चौकी चौराहा पुलिस चौकी के पास का मामला #UttarPradesh #Bareilly @bareillypolice pic.twitter.com/NxAf7lstUb
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 2, 2023
जुआरियों और शराबियों का बना अड्डा
चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना प्रदर्शन किया जाता है। इस पार्क में कई संगठन अपनी मीटिंग आदि भी करते हैं, लेकिन काफी समय से सेठ दामोदर स्वरूप में कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। दिन-रात यहां पर जुआ खेला जाता है और शराबी यहां शराब पीते हैं। यह पार्क शराबियों का अड्डा बन गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बाबा ने अयूब खां चौराहे पर बने मंदिर पर किया अवैध कब्जा, नगर निगम ने हटाया