गर्व से कहो-हम शूद्र हैं... लखनऊ में SP ऑफिस पर लगा पोस्टर
By Jagat Mishra
On
लखनऊ, अमृत विचार। अखिलेश यादव की तरफ से खुद को शूद्र बताने वाले बयान पर हंगामा मचा है। भारतीय जनता पार्टी उन्हें नकली हिन्दू बता चुकी है और मायावती इस बयान की आड़ में उनपर शोषितों और वंचितों को बरगलाने की बात कह चुकी हैं। इस सबके बीच आज राजधानी में सपा कार्यालय पर गर्व से कहो-हम शूद्र हैं लिखा फोटो पोस्टर लग गया है। मैं गेट के पास ,लगे इस पोस्टर में उत्तम प्रकाश सिंह पटेल का नाम शूद्र शब्द के साथ लिखा हुआ है। ये नेता कुर्मी महासभा के अध्यक्ष बताये जा रहे हैं। आते-जाते लोगों की नजर इस पोस्टर पर टिक रही है और कई तरह की चर्चाएं भी लोगों के बीच चल रही हैं।
ये भी पढ़ें - मंत्री नंदी ने अखिलेश यादव को बताया केवल नाम का हिन्दू, कहा - विनाश काले.. विपरीत बुद्धि