Lucknow firing incident : मादक पदार्थ बेचने वाले अपराधी ने पड़ोसी पर की फायरिंग
अमृत विचार, लखनऊ : तालकटोरा थानाक्षेत्र अंतर्गत राजाजीपुरम डी-ब्लॉक डबल पुलिया के पास शुक्रवार को मादक पदार्थ बेचने वाले एक अपराधी ने पड़ोसी पर चार राउंड फायरिंग कर दी। हालांकि, इस फायरिंग में पड़ोसी बाल-बाल बच गया। इसके बाद हमलावर पड़ोसी को धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ कर पांच खोखे बरामद किए है। फिलहाल, पुलिस ने हमलवार के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब चार बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर फायरिंग होने की सूचना मिली थी। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। तस्दीक में पता चला कि राजाजीपुरम डी-ब्लॉक संजय कमेटी हॉल के नजदीक डबल पुलिया के पास सब्बीर खां सपरिवार रहता है। पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि गत 22 दिसम्बर को इशू यादव ने उसके भांजे व पत्नी से मारपीट की थी। इसके बाद सब्बीर ने इशू के खिलाफ तालकटोरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। बावजूद इसके पुलिस ने विपक्षी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई नहीं की। पीड़ित का आरोप है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इशू सब्बीर व उसके परिवार से रंजिश रखने लगा था। शुक्रवार शाम सब्बीर अपने घर पर परिजनों के साथ मौजूद था। तभी इशू असलहा लेकर उसके घर के बाहर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर इशू ने सब्बीर पर पांच राउंड फायरिंग कर दी।
जिसके बाद आरोपित दशहत फैलाते हुए वहां से भाग निकला। हालांकि, गोलीकांड में सब्बीर व परिवार बाल-बाल बच गया। जिसके बाद सब्बीर ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए तालकटोरा थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा कारतूस बरामद किया है। घर की दीवारों में गोलियां धंस गई थी। सूत्रों की मानें तो इशू यादव मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त भी करता है। पूर्व में वह एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि हमलावर इशू यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। इसके साथ ही हमलावर का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- धोखाधड़ी का खेल : Retired Professor समेत आठ लोगों से 9.40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी