मुरादाबाद : 'भाजपा प्रत्याशी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त के पक्ष में कराएं रिकॉर्ड मतदान'
एमएलसी चुनाव के लिए मतदाता सम्मेलन में जुटे पदाधिकारी और कार्यकर्ता, बोले पदाधिकारी- ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने की चुनौती को पूरा करें

मुरादाबाद, अमृत विचार। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव में भारी मतों से जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी नगर विधानसभा का मतदाता सम्मेलन एसडीएम इंटर कालेज लाइनपार में शनिवार को हुआ। इसमें पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी के प्रत्याशी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त के पक्ष में रिकार्ड मतदान कर ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सभी को निभानी है।
मुख्य अतिथि भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारों के कार्य से जनता भाजपा के पक्ष में पूरी तरह है। धर्म और जाति से ऊपर उठकर महिला सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार दिलाया गया। महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा कि बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त को मतदान में एक नंबर वरीयता दें। उन्होंने बताया कि बैलेट पेपर पर सबसे ऊपर प्रत्याशी का नाम होगा। वहां से जो पेन मिलेगा उससे उनके नाम के आगे एक लिखना है।
एमएलसी प्रत्याशी डॉ. जयपाल सिंह ने कहा कि सभी स्नातक मतदाता 30 जनवरी को सर्वप्रथम अपना वोट डालें। इसके बाद जो लोग रह गए हैं उनसे भी समय से वोट डालने का आह्वान करें। कहा कि वह तीसरी बार एमएलसी चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव में संगठन पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ लगा है। चुनाव के महानगर संयोजक मनोज गुप्ता ने कहा जीत सुनिश्चित हैं। पार्टी प्रत्याशी को रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज कर इतिहास रचने की बारी है।
रविवार को सभी मतदाताओं को एक बार फोन पर कॉल करके या उनसे मिलकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील अवश्य करें। गिरीश वर्मा, साध्वी गीता प्रधान, लोकसभा संयोजक डॉ. विशेष गुप्ता, नवदीप टंडन, महानगर महामंत्री श्याम बिहारी शर्मा आदि ने भी सौ फीसदी मतदान के लिए सभी से जुटने का आह्वान किया। संचालन कमल गुलाटी व विशाल त्यागी ने किया। इस दौरान दिनेश शीर्षवाल, कार्यक्रम संयोजक हेमराज सैनी व राजेश गुप्ता, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी निमित्त जायसवाल, मदालसा शर्मा, देवराज सिंह चौहान, उदयराज सिंह, दिनेश सिसोदिया, मंगलसेन राजपूत, प्रतीक मित्तल, अमित सिंह, हरीश प्रजापति, संजीव चौहान, पकंज शर्मा, दीपक यादव, संजय शर्मा, विजय लक्ष्मी पंडित, रमेश सैनी, कपिल देव, अशोक सैनी, पंकज यादव, देश रतन कत्याल, राजेंद्र चौहान, विजयपाल सैनी आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बोर्ड परीक्षा नजदीक, कैसे करें तैयारी? विद्यार्थियों के बीच बने असमंजस को लेकर प्रवक्ताओं ने दिए ये जवाब