Bareilly: आर्य समाज अनाथालय से 7 बच्चे लापता, 2 मिले... प्रधान ने दर्ज कराई FIR

Bareilly: आर्य समाज अनाथालय से 7 बच्चे लापता, 2 मिले... प्रधान ने दर्ज कराई FIR

बरेली, अमृत विचार : अनाथालय के आवासीय गुरुकुल से मंगलवार देर रात सात बच्चे लापता हो गए। अनाथालय के अधिकारी व कर्मचारी उन्हें पूरे दिन तलाश करते रहे और बच्चों के गायब होने की जानकारी छिपाए रहे। जब बच्चे नहीं मिले तो प्रधान ने बुधवार शाम को थाना कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। देर शाम बदायूं में दो बच्चे मिल गए। अन्य बच्चों को तलाश किया जा रहा है। सभी बच्चे शाहजहांपुर और बदायूं के रहने वाले हैं।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में आर्य समाज अनाथालय का विवाद पीछा नहीं छोड़ रहे। अब वहां के गुरुकुल में पढ़ने वाले सात बच्चे लापता हो गए जिससे खलबली मच गई। गुरुकुल के प्रधान ओमकार आर्य ने बताया कि मंगलवार रात को सभी बच्चे अपने कक्ष में सो गए थे। बुधवार सुबह गुरुकुल के आचार्य सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य ने देखा तो पता चला कि सात बच्चे नहीं है। उन्होंने गुरुकुल परिसर में तलाश किया, न मिलने पर उन्हें सूचना दी। इसके बाद गुरुकुल के कर्मचारियों के साथ बच्चों को रोडवेज बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों पर तलाश किया, लेकिन वे नहीं मिले। 

परिजनों से बात की तो पता चला कि बच्चे अपने घरों पर भी नहीं पहुंचे। इसके बाद प्रधान ओमकार आर्य ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर सातों बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई। बाद में इंस्पेक्टर कोतवाली अमित पांडेय ने बताया कि बदायूं के थाना उसावां के निरंजन नगला निवासी बहोरन लाल के बेटे ओम और शिव मिल गए हैं। उनको लेने के लिए पुलिस टीम बदायूं गई है। शाहजहांपुर जिले के बच्चों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस उन्हें तलाश कर रही है।सीसीटीवी फुटेज में बच्चे जाते दिखाई दे रहे हैं।

ये बच्चे हुए लापता
शाहजहांपुर के गांव बिंलंदपुर गद्दीपुर सिंदोली निवासी विशेष कुमार का बेटा दक्ष कुमार (13), शाहजहांपुर के महरैया मुर्गी फार्म के पास रहने वाले अशोक कुमार के दो बेटे चंद्रसेन (14) और चंद्रशेखर (12) महरैया के ही राजीव के दो बेटे निशित (13) और निखिल के अलावा बदायूं के थाना उसावां के निरंजन नगला निवासी बहोरन लाल के बेटे ओम (14) और शिव (14) लापता हैं। इनमें ओम और शिव मिल गए।

प्रधान बोले, सभी बच्चे मिले, जबकि बदायूं के ही बच्चों का पता चला
किसी न किसी बजह से आर्य समाज अनाथालय हमेशा चर्चा में रहा है। अनाथालय के गुरुकुल से बच्चों के गायब होने की बात अनाथालय प्रबंधन पूरे दिन छिपाए रहा। शाम को एफआईआर कराने के बाद भी प्रधान कुछ छिपाते रहे। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे मिल चुके हैं।

पुलिस उन्हें लेने के लिए गई है। जबकि कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि बदायूं के थाना उसावां के निरंजन नगला निवासी बहोरन लाल के बेटे ओम और शिव ही मिले हैं। शाहजहांपुर जिले के बच्चों का पता नहीं चल सका है। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें पुलिस टीमें तलाश कर रहीं हैं। बच्चों के गायब होने पर अनाथालय की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: श्मशान भूमि पर कब्जा करके दुकान और डेयरी संचालित, दर्जनों लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर