लखनऊ: पति ने अवैध संबंधों के शक में कराई थी पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नगराम/लखनऊ,अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या करने वाले पति और उसके दोस्त को नगराम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साजिश के तहत आरोपियों ने डंडे से पीटकर मालती की हत्या करने के बाद सड़क हादसे में मौत की कहानी गढ़ी थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोट मिली। मृतका के चाचा ने दामाद और उसके दोस्त के खिलाफ मंगलवार को हत्या आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में आरोपी की गढ़ी कहानी सामने आ गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया है।
डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि नगराम समेसी निवासी नाई तिलकराम और किसान राजेश प्रजापति बुधवार सुबह अकंताखेड़ा से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ बाराबंकी लोनी कटरा निवासी राजाराम ने मंगलवार को हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कड़ाई से पूछताछ में तिलकराम ने बताया कि रविवार रात वह पत्नी मालती को कुबहरा में मेला दिखाने के बहाने से लेकर गया था। रात करीब 11 बजे वापस आते वक्त तिलकराम ने सड़क हादसे में मालती के घायल होने की सूचना चचेरे ससुर राजाराम को दी। समेसी स्थित न्यू रिलीफ अस्पताल पहुंचने पर राजाराम को भतीजी का शव मिला।
तिलकराम से पूछने पर वह बयान बदलता रहा। राजाराम ने पुलिस को बताया था कि तिलकराम अक्सर मालती के साथ मारपीट करता था। इस आधार पर ही राजाराम ने भतीजी की हत्या किए जाने का शक जताया था। डीसीपी ने बताया कि तिलकराम को पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था। इसे लेकर आए दिन घर में कलह होती थी। जिसके बाद ही तिलकराम ने पत्नी की हत्या की साजिश का खाका तैयार कर लिया था।
साजिश में दोस्त राजेश को शामिल किया। योजना के तहत रविवार की शाम करीब 7 बजे तिलकराम, दोस्त राजेश के साथ पत्नी मालती को मेला दिखाने के बहाने घर से निकला था। मेले के बाद तिलकराम और राजेश मालती को उसकी मौसी के घर ले गए। खाना खाकर निकलते हुए तिलकराम ने जानवर की बात कहते हुए डंडा ले लिया था।
रात करीब 11 बजे वापस आते वक्त अकंताखेड़ा में तिलकराम ने बाइक रोक दी। जिसके बाद दोस्त राजेश की मदद से पत्नी को डंडे से बुरी तरह से पीटा। गम्भीर रूप से घायल करने के बाद पुलिस और परिवार को सड़क हादसे में मालती के घायल होने की सूचना दी थी। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि शुरुआत से ही तिलकराम पर शक था। उसने हादसे में पत्नी की मौत की बात कही, लेकिन न तो वह घायल हुआ और न ही बाइक क्षतिग्रस्त हुई थी।
यह भी पढ़ें:-लू के कारण होने वाली जनहानि स्वीकार नहीं... CM योगी ने लू प्रबन्धन को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक