संभल के बाद अब बहराइच दरगाह मेले पर रोक लगाने के लिए उठी मांग, वीएचपी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- यह सूर्य मंदिर

संभल के बाद अब बहराइच दरगाह मेले पर रोक लगाने के लिए उठी मांग, वीएचपी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- यह सूर्य मंदिर

बहराइच, अमृत विचार। यूपी के बहराइच जिले में स्थित सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह के नाम पर सम्भल में नेजा मेले का आयोजन होता है। लेकिन जिला अस्पताल ने मेला की अनुमति नहीं दी है। इसको देखते हुए विश्व हिंदू परिषद ने जिले में लगने वाले जेठ (जून माह) मेले पर रोक लगाने की मांग करते हुए जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है। सम्भल में लगने वाले नेजा मेले की अनुमति न देने की चर्चा जिले में पहुंच गई है।

शहर के दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह स्थित है। दरगाह में प्रतिवर्ष जेठ मेले का आयोजन होता है। यह मेला एक माह तक चलता है। इस मेले में 80 प्रतिशत हिन्दू मन्नत के लिए पहुंचते हैं। इनमें प्रदेश के पूर्वांचल के जिलों की संख्या अधिक रहती है। इसके अलावा बिहार, मुंबई, नेपाल और अन्य प्रांत के साथ प्रदेश के जिलों के लोग आते हैं। लेकिन अब इस मेले पर रोक लगाने की मांग विश्व हिंदू परिषद की ओर से की गई है।

विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजीत प्रताप सिंह की अगुवाई में लोगों ने डीएम को ज्ञापन देकर मेले पर रोक लगाने की मांग की है। जिला संयोजक का कहना है कि  दरगाह में सूर्य कुंड और सूर्य मंदिर है। आक्रांता फिरोज शाह तुगलक ने 12वीं शताब्दी में सूर्य मंदिर और सूर्य कुंड को तोड़कर सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि सैयद सालार मसूद गाजी का स्थान चित्तौरा में है। ऐसे में मेले पर जिला प्रशासन स्थाई रूप से रोक लगाए। इस दौरान अन्य लोग भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-लू के कारण होने वाली जनहानि स्वीकार नहीं... CM योगी ने लू प्रबन्धन को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर