मुरादाबाद : बोर्ड परीक्षा नजदीक, कैसे करें तैयारी? विद्यार्थियों के बीच बने असमंजस को लेकर प्रवक्ताओं ने दिए ये जवाब

रसायन विज्ञान विषय को लेकर विद्यार्थियों के बीच बने असमंजस को लेकर प्रवक्ताओं ने दिए जवाब

मुरादाबाद : बोर्ड परीक्षा नजदीक, कैसे करें तैयारी? विद्यार्थियों के बीच बने असमंजस को लेकर प्रवक्ताओं ने दिए ये जवाब

प्रताप सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम

मुरादाबाद, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा नजदीक आ रही है। ऐसे में विद्यार्थी तैयारी को लेकर चिंतित है। विद्यार्थियों का कहना है कि पढ़ सब रहे है लेकिन, याद नहीं हो रहा। इसके अलावा रसायन विज्ञान में न्यूमेरिकल व फार्मूलों का सही इस्तेमाल कैसे करें। विज्ञान में अच्छे अंक लाने की लिए कैसे अभ्यास करें।

ऐसे तमाम सवाल विद्यार्थियों को विचलित कर रहे हैं। इन्हीं सवालों के जवाब के लिए अमृत विचार की ओर से जारी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन प्रताप सिंह हिन्दू गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ। इसमें विज्ञान विषय की प्रवक्ता डॉ. पूनम चौहान व रसायन विज्ञान की प्रवक्ता प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने परीक्षा की तैयारी व प्रश्नपत्र से संबंधित सवालों से जवाब दिए गए। वहीं प्रधानाचार्य ने कहा कि कोई भी विषय कठिन नहीं है बस जरूरत है उसे समझकर पढ़ने की।

सवाल: न्यूमेरिकल में फार्मूला कैसे लगाएं? इजवा, कक्षा-12
जवाब: प्रश्न को अच्छे से पढ़े कि पूछा क्या जा रहा है। इसके बाद उत्तर लिखें। इसके लिए आपकों फार्मूले याद होने चाहिए।

सवाल: रसायन विज्ञान में अधिक अंक कैसे पाएं? बुशरा, कक्षा-12
जवाब: रसायन विज्ञान बहुत आसान विषय है। इसमें थोड़ी सी मेहनत से पूरे अंक मिलते है। इसके लिए जरूरी है कि समीकरणों को लिखकर याद करें। शॉर्ट फार्म बनाकर याद करें, ताकि भूलने की गुंजाइश न रहे।

सवाल: न्यूमेरिकल करने में परेशान होती है? हिबा नाज, कक्षा-12
जवाब: रसायन विज्ञान में फार्मूले अधिक होते हैं। ऐसे में कठिन लगने वाले फार्मूले का एक चार्ट बना लें। जब भी समय मिले। चार्ट के माध्यम से फार्मूला दोहराएं।

सवाल: परीक्षा की तैयारी कैसे करें? वरिशा खान, कक्षा-12
जवाब: बोर्ड परीक्षा को फोविया न बनाएं। यह जान ले कि आपको सब आता है बस जरूरत है उसे याद करके पक्का करने की। इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है लिख-लिखकर याद करें। इससे लिखने की भी प्रैक्टिस होगी।

सवाल: अभिक्रिया याद करने में सब मिक्स हो रहा है? लायबा, कक्षा-12
जवाब: अभिक्रियाओं को चैप्टर वाइज पढ़े और एक जगह लिख लें, फिर याद करें। रसायन विज्ञान में सबसे जरूरी है कि फामूले, सिंबल, प्रतीक व संयोजकता को समझें और याद करें।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : शिक्षक ने काटे छात्रों के बाल, अभिभावकों ने किया हंगामा