लखनऊ : सर्दी के कारण सामूहिक विवाह के आवेदन कम

लखनऊ : सर्दी के कारण सामूहिक विवाह के आवेदन कम

अमृत विचार , लखनऊ मौसम का असर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह पर दिख रहा है। भयंकर सर्दी के कारण निर्धारित तिथि पर विवाह के आवेदन के बराबर मिले हैं। जिसकी रिपोर्ट तक उपलब्ध नहीं कराई गई है।

जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 977 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य समाज कल्याण विभाग को मिला है। इसमें दिसंबर में 336 जोड़ों का विवाह 5,7 9 दिसंबर को कराया गया था। दूसरे चरण का कार्यक्रम 15 जनवरी को रखा गया है। जिसके लिए आवेदन के बराबर आए हैं।

जिसकी नगर ब्लॉक स्तर से रिपोर्ट जिला समाज कल्याण कार्यालय को नहीं दी गई है। क्योंकि आवेदन की प्रगति खराब है। इससे मार्च तक लक्ष्य पूरा करना मुश्किल दिख रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह ने बताया कि सर्दी के कारण ज्यादातर लोग इच्छुक नहीं है। आवेदनों की प्रगति के संबंध में मंगलवार को बैठक करेंगे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : गोमती नगर में दो अवैध निर्माण सील