पीलीभीत: पोस्टमार्टम के बाद भी उलझी कारीगर की मौत की गुत्थी, विसरा प्रिजर्व

परिवार ने लगाए थे हत्या के आरोप, शरीर पर नहीं मिली कोई चोट

पीलीभीत: पोस्टमार्टम के बाद भी उलझी कारीगर की मौत की गुत्थी, विसरा प्रिजर्व

पीलीभीत, अमृत विचार। दिल्ली से वापसी के बाद दोस्तों संग शराब पीने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मरने वाले कारीगर मनोज की मौत का रहस्य पोस्टमार्टम के बाद भी सुलझ नहीं सका। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट न करते हुए विसरा सुरक्षित किया गया है। वहीं, शरीर पर किसी तरह की कोई चोट भी नहीं मिली है।  

शहर के मोहल्ला बेनी चौधरी निवासी कारीगर मनोज (30) पुत्र ओमप्रकाश तीन माह दिल्ली में काम करने के बाद शनिवार सुबह पीलीभीत लौटा था। उसी दिन उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बहन बबिता ने हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी। परिजन का कहना था कि दिल्ली से आते ही कुछ युवकों ने उनके भाई को घेर लिया और उसे दिन भर शराब पिलाई।

घर पर जाकर भी परिजन की गैर मौजूदगी में जाम छलकाए। जब आसपास के लोगों ने देखा तो मनोज मृत मिला। हत्या कर नकदी ले जाने का आरोप लगाया था। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। विसरा जांच के लिए भेजा जाएगा। शरीर पर किसी तरह की चोट नहीं मिली है। छानबीन चल रही है। विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय हो सकेगी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बाघ ने ग्रामीण को बनाया निवाला, गन्ने के खेत में टुकड़ों में मिला शव