पीलीभीत: बाघ ने ग्रामीण को बनाया निवाला, गन्ने के खेत में टुकड़ों में मिला शव

पीलीभीत: बाघ ने ग्रामीण को बनाया निवाला, गन्ने के खेत में टुकड़ों में मिला शव

पीलीभीत, अमृत विचार। सर्दी के मौसम में जंगल से निकलकर आबादी के बीच पहुंचे बाघ ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। सोमवार सुबह उसका शव एक गन्ने के खेत में टुकड़ों में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने जब शव उठाने का प्रयास किया तो ग्रामीण भड़क उठे। डीएफओ के आश्वासन पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: खाना बनाने वाले युवक की धरपकड़ को लगाई टीम, हिरासत में रिश्तेदार

न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव टांडा बिजेसी निवासी 35 वर्षीय गोकुल मलिक पुत्र कृष्ण मलिक पेशे से राजमिस्त्री था। वह रोजाना की तरह मजदूरी करने के लिए उत्तराखंड के गांव वनगांव जाता था। रविवार को भी वह मजदूरी करने के लिए गया था। देर शाम वह पैदल खेत के रास्ते से घर जा रहा था तभी रास्ते में बाघ ने हमला कर दिया। युवक के घर न पहुंचने पर उसकी पत्नी और बच्चे परेशान हो उठे। जिसके बाद सोमवार सुबह गोकुल की तलाश में ग्रामीण निकले। ग्रामीण के घर से कुछ दूरी पर उसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला।

सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस ने जब शव उठाने का प्रयास किया तो परिजन भड़क उठे। मौके पर पहुंचे डीएफओ संजीव कुमार ने परिवार को आश्वस्त करते हुए सरकार की ओर से पांच लाख रुपए मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है।

ग्रामीण पर बाघ ने हमला किया था जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिवार को सरकार की ओर से पांच लाख रुपए मुआवजा भी दिलवाया जाएगा। - संजीव कुमार, डीएफओ।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत पुलिस से नहीं उम्मीद, अब एडीजी और आईजी से करेंगे मुलाकात

 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर