पीलीभीत: पांच और ठगी पीड़ितों को राहत, वापस मिले ठगे गए 19.36 लाख रुपये

पीलीभीत, अमृत विचार: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान का असर जारी है। अब माधोटांडा थाने में दर्ज की गई एफआईआर से संबंधित पांच पीड़ितों की 19.36 लाख रुपये की धनराशि ठगों ने वापस कर दी है।
बता दें कि विदेश भेजने के नाम पर तमाम आइलेटस संचालक व अन्य जालसाज तराई के युवाओं से ठगी कर रहे थे। इस तरह की शिकायतें बढ़ने और दिसंबर 2024 में मुठभेड़ में ढेर हुए तीन खालिस्तानियों को लेकर चल रही जांच में कुछ तथ्य सामने आए तो एसपी अविनाश पांडेय ने विशेष अभियान चलाया। 24 फरवरी को पूरनपुर कोतवाली में एक शिविर लगाया गया, जिसमें करीब एक हजार पीड़ितों ने पहुंचकर शिकायतें की। इसके बाद 112 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज किए जा चुके हैं। जिसके बाद कई पीड़ितों की धनराशि वापस मिल चुकी है।
इसी क्रम में अब माधोटांडा में दर्ज मुकदमों से संबंधित पांच पीड़ितों की धनराशि वापस मिली है। जिसमें सेल्हा गांव निवासी जसपाल सिंह को 13.39 लाख, पचपेड़ा ताल्लुके महाराजपुर के लाभ सिंह को 03 लाख, अंग्रेज सिंह को 1.40 लाख, ग्राम नवदिया धनेष के निवासी राजू को 1.12 लाख और चकपुर ताल्लुके आनंदपुर निवासी तजिंदर सिंह को 45 हजार रुपये ठगों ने वापस कर दिए हैं। पीड़ितों ने माधोटांडा थाने पर पहुंचकर इसकी जानकारी दी और वहां मौजूद इंस्पेक्टर अशोक पाल समेत अन्य पुलिसकर्मियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार जताया।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: रसोई में पहुंचे परिजन तो विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी