बरेली: 13 जनवरी को होंगे कृषि और आयुर्वेद संकाय के पीएचडी प्रवेश
By Vishal Singh
On
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के आयुर्वेद और कृषि संकाय के पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया 13 जनवरी को निर्धारित की गई है। शोध निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी प्रवेश शुल्क का भुगतान करने के बाद आप अपना काउंसलिंग लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थी काउंसलिंग लेटर में उल्लिखित दस्तावेजों के साथ प्रवेश स्थल पर उपस्थित हों। इसके अलावा आयुर्वेद एवं कृषि संकाय के चयनित अभ्यर्थी एवं 20 दिसंबर 2022 की प्रवेश प्रक्रिया में शुल्क जमा करने के बाद अनुपस्थित अभ्यर्थी 13 जनवरी की प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आयुर्वेद एवं कृषि संकाय के लिए चयनित अभ्यर्थी प्रवेश शुल्क का भुगतान 12 जनवरी शाम 5 बजे तक एडमिशन पोर्टल पर लॉग-इन कर के कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: अब डाकघर में लागू होगी बचत खाते की नई ब्याज दर